नई दिल्ली: बॉलीवुड में अन्य कलाकारों की तरह श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी लॉकडाउन के दौरान जागरूकता फैला रही हैं. उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक फिल्म स्त्री (Stree) हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही. इसी फिल्म के एक फेमस डायलॉग को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस्तेमाल किया और एक फनी संदेश पोस्ट किया जिसे श्रद्धा ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस ने किया ट्वीट
दरअसल, मुंबई पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग का साहारा ले रही है. इस बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्त्री' के फेमस डायलॉग 'ओ स्त्री कल आना' को चुना है. उन्होंने 'ओ स्त्री कल आना' के जगह 'ओ करोना कभी मत आना' लिखा है. मुंबई पुलिस ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा,' सबको सुरक्षित रखने का एकमात्र मंत्र है कि हमें सड़क पर नहीं निकला है #EverySTREEtSafe.'



श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्ट पर दिया जवाब
मुंबई पुलिस के इस ट्विट को श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया और साथ में संदेश भी लिखा. श्रद्धा ने लिखा, 'बिलकुल सही!, सबको सुरक्षित रखने का एकमात्र मंत्र है कि हमें सड़क पर नहीं निकला है #EverySTREEtSafe.'



बॉलीवुड की फिल्में लोगों के दिमाग पर असर कर जाती है और लोग उन्हें याद रखते हैं, यही कारण है कि मुंबई पुलिस बार-बार इन फिल्मों के डायलॉग का सहारा ले रही है. बात श्रद्धा कपूर की करें तो उनकी हालिया रिलीज 'बागी 3', 'साहो', 'छिछोरे' और 'स्त्री' ने श्रद्धा के लिए शिखर का मार्ग खोल दिया है. साहो उनकी पहली पैन (PAN) इंडिया फिल्म थी और उनके अभिनय के लिए उन्हें जो सराहना मिली, वह उल्लेखनीय है. बैक टू बैक सफलताओं के साथ स्त्री साल की शानदार फिल्म है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें