Munjya Teaser: अगर आप किसी हॉरर कॉमेडी को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो 'मुन्जया' फिल्म आपके इस इंतजार को जल्द खत्म करने वाली है. इस खतरनाक फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें 'मुन्जया' जंगल में छिपकर किसी की राह देख रहा है. लेकिन अचानक उसके कान में किसी गाने की अवाज पड़ती है और वो जंगल छोड़कर शहर की तरफ भागता है. इसके बाद जो होता है वो आप इस टीजर में खुद देख लीजिए. इस टीजर को रिलीज हुए कुछ ही देर हुई है और लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि मुन्नी को इस 'मुन्जया' (Munjya) से कितना सावधान रहने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावधान मुन्नी आ रहा है 'मुन्जया'
इस टीजर में दिखाया गया है कि दूर जंगल में पेड़ के पीछे मुन्जया छिपा होता है. खतरनाक लुक वाले इस मुन्जया के कान में 'दबंग' फिल्म के मुन्नी बदनाम गाने की आवाज पड़ती है. ये मुन्जया इसका पीछा करते हुए उस घर में पहुंच जाता है जहां पर टीवी पर ये गाना बज रहा होता है. जब गाना बंद हो जाता है तो उसके बाद अंधेरा छा जाता है और किसी के चीखने का आवाज आती है. इसके बाद टीजर में लिखकर आता है- 'सावधान मुन्नी.' 


 



30 साल पहले आज ही के दिन ब्रह्मांड सुंदरी बनी थीं सुष्मिता सेन, गोद में लिए बच्ची संग शेयर की PHOTO 


 


7 जून को होगी रिलीज
इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा नजर आने वाले हैं. आधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया है कि ये फिल्म 7 जून को थियेटर में रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म का ट्रेलर 24 मई को रिलीज होगा. इस एक मिनट के टीजर ने फैंस का डर और एक्साइमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है. इसका निर्देशन Aditya Sarpotdar ने किया है. खास बात है कि ये फिल्म 'स्त्री' और 'भेड़िया' फिल्म्स को बनाने वाले मैड्डाक के बैनर तले बन रही है.


 



दीपिका पादुकोण के 93 साल के नाना ससुर की हो रही खूब तारीफ, आखिर क्या है वजह?


सेलेब्स कर रहे प्रमोट
इस 'मुन्जया' फिल्म के टीजर को कई सितारों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मोना सिंह इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा- 'डर भी जिससे डर जाए आ रहा है मुन्जया.'