नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, कृति सनोन, राजकुमार राव और तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं, जो एक नए गीत 'मुस्कुरायेगा इंडिया' में अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने के माध्यम से घातक कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों का मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशाल मिश्रा द्वारा गाए ट्रैक का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ शुरू होता है.



रकुल प्रीत, सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्रिकेटर शिखर धवन भी गीत का हिस्सा हैं. वीडियो में, अभिनेताओं ने भारतीयों से मुस्कुराहट फैलाने का आग्रह करते देखा जा सकता है. इस गाने को रिलीज हुए अभी मात्र 9 घंटे हुए हैं और इसे अब तक यूट्यूब पर तकरीबन 6 लाख बार देखा जा चुका है.


अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. इस गाने को अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें."


अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से जैकी भगनानी की 'जस्ट म्यूजिक' द्वारा 'मुस्कुरायेगा इंडिया' प्रस्तुत किया गया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें