Neetu Kapoor recalls her wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान याद किया है कि कैसे वो और ऋषि कपूर दोनों अपनी शादी में बेहोश हो गए थे. आपको बता दें कि नीतू और ऋषि ने 22 जनवरी, 1980 को शादी की थी. इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अपनी शादी में लोगों की भीड़ देखकर दोनों घबरा गए थे. अपनी घबराहट को दूर करने के लिए दोनों ब्रांडी पी रहे थे. इसी वजह से फेरे लेते समय भी नीतू और ऋषि नशे में थे.



 


इस वजह से बेहोश हो गए थे दोनों


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगे नीतू कपूर ने कहा- 'जब हम शादी कर रहे थे, तो मैं बेहोश हो गई और मेरे पति भी बेहोश हो गए. हम दोनों बेहोश हो गए. मैं बेहोश हो गई क्योंकि बहुत सारे लोग थे और ऋषि को भीड़ से डर लगता था. तो घोड़े पर चढ़ने से पहले वो बेहोश हो गए. हम दोनों ब्रांडी पी रहे थे. इसलिए हमारी शादी ऐसी थी. फेरे लेते समय तो मैं नशे में थी'. खैर, आपको बता दें कि फिल्म 'जुग जुग जियो' आज यानी शुक्रवार, 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें- Amrish Puri ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 20 दिन तक नहीं देखा था दिन का उजाला, बाद में उसी किरदार से मिली पहचान


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक