ट्रोलर्स को नेहा धूपिया के पति अंगद ने दिया जवाब- ये रहीं मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स, जो उखाड़ना है उखाड़ लो
नेहा के बचाव में अब उनके पति अंगद बेदी आ गए हैं. अंगद ने इंस्टाग्राम पर अपनी और नेहा की पांच तस्वीरें साझा की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, `हे सुन मेरी बात.. ये रहीं मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स उखाड़ लो जो उखाड़ना है.
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को उनकी बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है. वह बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, लेकिन इस बार उनकी राय उन पर भारी पड़ गई है और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा. नेहा इन दिनों एमटीवी रोडीज (Mtv Roadies) में बतौर जज नजर आ रही हैं और एक ऑडिशन के दौरान उन्होंने प्यार में धोखा खाए एक कंटेस्टेंट से ऐसी बात कह डाली कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
नेहा के बचाव में अब उनके पति अंगद बेदी आ गए हैं. अंगद ने इंस्टाग्राम पर अपनी और नेहा की पांच तस्वीरें साझा की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'हे सुन मेरी बात.. ये रहीं मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स उखाड़ लो जो उखाड़ना है.
क्या है मामला
हुआ कुछ यूं कि ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट ने बताया कि जब उसे बता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का उसके अलावा पांच और लोगों से अफेयर हैं, तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को उन पांचों लड़कों के सामने बुलाया और उसे एक थप्पड़ मारा. इस पर काफी भड़क गईं और कहा ये जो तू बोल रहा है न कि तूने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा तू एकदम गलत है. सुन मेरी बात ये उसकी पसंद है ये अधिकार तुम्हें किसने दिया कि तुम एक लड़की को थप्पड़ मारो. पांच ब्वॉयफ्रेंड बनाना लड़की की अपनी मर्जी है. हालांकि लोगों को नेहा का यह रवैया पसंद नहीं आया और उनकी खूब ट्रोलिंग हुई और उन्हें नकली नारीवादी कहा गया.