नई दिल्ली: एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) ने अपने ट्विटर पेज पर बॉलीवुड में होने वाली चमचागिरी के बारे में लिखा है. सुचित्रा ने सवाल उठाए कि नेहा धूपिया को किस वजह से लगातार टॉक शोज मिल रहे हैं. सिवाय इसके कि वो करण जौहर की अच्छी दोस्त हैं और मिस इंडिया रह चुकी हैं. यही नहीं उन्होंने नेहा धूपिया पर चमचागिरी का आरोप लगाया है. नेहा और सुचित्रा के बीच ये ट्विटर वॉर लागों का ध्यान खींच रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) ने ट्वीट कर लिखा, 'बॉलीवुड में केवल नेपोटिज्म नहीं है बल्कि चमचागिरी पर भी आवाज उठाए जाने की जरूरत है. मेरा मतलब है कि नेहा धूपिया को अचानक किस वजह से इतने सारे टॉक शो मिल गए सिवाए इसके कि वह करण जौहर की नई दोस्त हैं और फेमिना मिस इंडिया 2002 रही हैं. उनका ना तो कोई खून का रिश्ता है और ना ही वो स्टार किड हैं.'



सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'शक्तियां भ्रष्ट हो चुकी हैं. हर क्षेत्र पूरी तरह भ्रष्ट है, चाहे बॉलीवुड हो, या पॉलिटिक्स या कुछ और. घमंड और शक्ति के नशे में चूर दिमाग सही गलत में फर्क नहीं कर पाते. बस दो ही शब्द कहना चाहूंगी. ओम शांति.' 



इसपर पलटवार करते हुए नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने जवाब दिया, 'डियर मैम, कई सालों की दोस्ती को कम करने के लिए शायद यह सबसे वाहियात और घृणित ट्वीट है जिसे मैंने पढ़ा है. आपको इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. आपको जितना पता है आप बस उतना ही बोल रही हैं. मुझे खुद अपने दम पर आगे बढ़ने पर गर्व है. मैं एक गौरवान्वित, पत्नी, बेटी और मां हूं, और मैं बहुत सम्मान करती हूं उन महिलाओं का जो इस बात को समझ सकती हैं.'



सुचित्रा ने नेहा को जवाब देते हुए कहा, 'डियर नेहा धूपिया, मैं अपनी कलात्मक खोज और सिंगल मॉम वाली जिम्मेदारियों के साथ इतनी मशगूल हूं कि मेरे पास विशेष रूप से आप जैसे अजनबियों को देने के लिए जीरो समय है. जब मुझे कुछ इस हद तक झकझोरता है कि मुझे लगता है मुझे निष्पक्ष और अच्छे के लिए बोलना चाहिए तब मैं बोलती हूं. अपना ध्यान रखें.'



बता दें कि, नेहा धूपिया का सुचित्रा के इस ट्वीट पर अबतक कोई जवाब नहीं आया है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें