Neil Nitin Mukesh Birthday: नील नितिन मुकेश को कौन नहीं जानता. उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में काम कर फैंस का दिल जीता. पर एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को ज्यादा जानकारी नहीं हैं. इसी को देखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं एक्टर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा. यह किस्सा 1 दशक से ज्यादा पुराना है, लेकिन सुनने में आज भी बहुत मजेदार लगता है. दरअसल, सालों पहले नील नितिन मुकेश  ने खुद जानकारी दी थी कि वो 3 घंटे तक गुलाब लेकर दीपिका पादुकोण के घर के बाहर खड़े हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या सचमुच नील ने किया था एक्ट्रेस का इंतजार? 


साल 2010 में आई फिल्म 'लफंगे परिंदे' में  नील नितिन मुकेश और  दीपिका पादुकोण ने एक साथ काम किया था. उस समय दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गई थी. कहा ऐसे भी जाने लगा था कि दोनों सितारों के बीच कुछ चल रहा है. इसी दौरान नील नितिन मुकेश एक दिन ट्विटर पर लिखते हैं, "मैं कल तीन घंटे तक लाल गुलाब के साथ दीपिका के दरवाजे के बाहर खड़ा रहा. तब मुझे एहसास हुआ कि वह आरक्षण फिल्म के प्रमोशन के लिए गई हुई हैं." हालांकि, धीरे-धीरे दोनों का एक साथ दिखने का सिलसिला खत्म हो गया था. 



क्या है नील नितिन मुकेश का असली नाम? 


बहुत कम लोग जानते हैं कि नील नितिन मुकेश का असली नाम 'नील नितिन मुकेश चंद माथुर' है.  स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एस्ट्रोनॉट 'नील आर्मस्ट्रांग' के नाम पर उनका नाम रखा था. जॉनी गद्दार फिल्म से एक्टर ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 



शुरुआत से खास पहचान रखते थे नील 


नील नितिन मुकेश के पिता नितिन मुकेश प्लेबैक सिंगर थे. वहीं उनके दादा भी एक समय के बहुत मशहूर सिंगर रह चुके थे. यही कारण है कि उनका पूरा परिवार सितारों को जानता था. लता मंगेशकर जैसे दिग्गज सितारों के साथ उनकी इंडस्ट्री में आने से पहले ही पहचान थी. 



बॉलीवुड के साथ-साथ नील साउथ की फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. साल 2009 में उन्होंने फिल्म न्यूयॉर्क, तमिल फिल्म कत्थी और प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल अगेन, साहो और बाईपास जैसे फिल्मों में काम कर फैंस का दिल जीता.