New Web Series: किसी भी देश का नक्शा गलत दिखाया जाया, गलत बात है. नक्शा देश की संप्रभुता की पहचान होता है. भारत (India) ने कभी इस बात को बर्दाश्त नहीं किया. चाहे राजनीतिक स्तर पर या फिर एंटरटेनमेंट के लिए बनाई गई फिल्मों या वेब सीरीज में. अब ऐसा ही मामला वियतनाम में देखने मिला है. नेटफ्लिक्स ड्रामा फ्लाइट टू यू (Flight To You) को वियतनाम में प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि इसमें इस देश का नक्शा गलत दिखाया गया. सीरीज में इसके कुछ द्वीप चीन (China) का हिस्सा दिखाए गए हैं. नतीजा यह कि वियतनाम सरकार ने तत्काल इस पर नेटफ्लिक्स (Netflix) से विरोध जताया और इस फिल्म को अपने यहां बैन कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन से विवाद
वियतनाम सरकार की सख्ती के बाद नेटफ्लिक्स इंक वहां अपने प्लेटफॉर्म से चीनी रोमांटिक ड्रामा फ्लाइट टू यू को वापस लेने को मजबूर हो गया. जैसे ही यह ड्रामा वियतनाम में स्ट्रीम हुआ, तो वहां इसका विरोध हुआ. वियतनामी सरकार ने विवादित मानचित्र द्वारा संप्रभुता कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में शो को बैन कर दिया. शो के नक्शे में वियतनाम के दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में स्थित द्वीपों को चीनी क्षेत्र के रूप में चित्रित किया गया था. वियतनाम के संस्कृति मंत्रालय के सिनेमा विभाग ने जब शो बैन किया तो नेटफ्लिक्स ने मानचित्र को धुंधला कर दिया और अनुरोध किया कि शो जारी रहने दें. लेकिन बात नहीं बनी.


हफ्ते में दूसरी बार
वियतनामी सरकार के संस्कृति विभाग ने शो की नए सिरे से समीक्षा की और पाया कि मानचित्र विवादित दक्षिण चीन सागर के एक बड़े हिस्से पर चीन का दावा दिखाता है. सीरीज के नौ एपिसोड में इससे जुड़े दृश्यों में यह बात थी. तब वियतनाम ने शो को बैन कर दिया और 24 घंटे के भीतर वियतनाम के नेटफ्लिक्स से इसे हटाने का निर्देश दिया. यह एक सप्ताह के भीतर दूसरा मामला है, जब वियतनाम ने विदेशी कंटेंट को प्रतिबंधित किया है. इससे पहले, वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर के नक्शे को लेकर ही फिल्म बार्बी पर बैन लगाया था. ऐसे ही मामले में वियतनाम ने पिछले साल अमेरिकी फिल्म अनचार्टड को भी बैन कर दिया था.