नई दिल्ली : सारागढ़ी के शौर्य की कहानी लिए 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर छाने को तैयार है. फिल्म का नया गाना 'तेरी मिट्टी' आज रिलीज हो गया है. गाने को पंजाबी सिंगर बी प्राक ने आवाज दी है और इसके बोल मनोज मुंतशिर लिखे हैं. फिल्म का ये बाना सुनकर आपका मन भर आएगा. देश पर जान वार देने वाले न जाने कितने ही ऐसे हीरो हैं जो इतिहास में दफन हैं. आजादी की लौ दिल में जलाकर देश का झंडा ऊंचा करवाने वाले जवानों की याद में इस गाने को समर्पित किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गाने को शेयर करते हुए लिखा कि ये गाना सारागढ़ी के उन हीरोज की याद में जिन्हें हम भुल चुके हैं. 



बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों के दिमाग पर छाया हुआ किया है, फिल्म के के गाने भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. फिल्म का पहला गाना 'सानू कहंदी' ने रिलीज के कुछ ही देर बात ट्विटर ट्रेंड पर अपनी जगह बना ली थी. वहीं फिल्म का दूसरा 'आज सिंह गरजेगा' पंजाबी सिंगर जैजी बी और चिररतन भट्ट की आवाज में अपनी धाक जमाए हुए है. 


Video : सिंह बनकर 'केसरी' ने लगाई दहाड़, रिलीज हुआ अक्षय की फिल्म का दूसरा गाना


सारागढ़ी के युद्ध पर बनी फिल्म 'केसरी' जांबाज सैनिकों के हौसले की कहानी आपको सिनेमा हाल तक खींच लाने के लिए काफी है. बता दें कि 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी. 



यह सारागढ़ी की जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. 'केसरी' उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें