LA में मस्ती करते दिखे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, नन्ही मालती को संभालते नजर आए डैडी, देखें Video
Priyanka Chopra-Nick Jonas: इंडिया में मस्ती करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस नन्ही मालती के संग लॉस एंजेलिस लौट गए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर किया है. आप भी देखें प्यारा सा वीडियो.
Priyanka Chopra-Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हमेशा चर्चा में रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से कपल बेटी मालती मेरी के साथ इंडिया में समय बिता रहा था. हालांकि, कल उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया. कपल वापिस लॉस एंजेलिस लौट गया है. प्रियंका ने कुछ देर पहले फैंस के साथ लॉस एंजेलिस का नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नन्ही मालती और निक जोनस दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखें वायरल वीडियो.
LA में सैर करते दिखे प्रियंका और निक
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस वीडियो में मालती मेरी के साथ सड़क पर चलते दिखाई दे रहा हैं. एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है. निक जोनस क्लिप में मालती को संभालते दिख रहे हैं. ऐसे में फैंस कह रहे हैं कि निक जोनस एक बार फिर डैडी ड्यूटी पर लग गए हैं.
इंडिया में मनाई थी होली
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इस साल इंडिया में होली मनाई. पूरे चोपड़ा परिवार ने होली पार्टी का खास आयोजन किया था, जिसमें सभी एक साथ मस्ती-डांस करते दिखे. एक्ट्रेस ने अपनी बहन मनारा को भी होली में इनवाइट किया था. वीडियोज में मनारा जमकर डांस करती नजर आ रही थीं.
बुलगारी इवेंट में भी हुईं थी शामिल
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई के बुलगारी इवेंट को भी अटेंड किया था. एक्ट्रेस इस लग्जरी ब्रांड की एंबेसडर हैं. ऐसे में वो खास लुक में इवेंट में पहुंची थीं.