मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि धर्म के नाम पर आतंकवाद फैलाने वाले ऐसे लोग हैं जो धर्म का खुद पालन नहीं करते।बढ़ते आतंकवाद के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि लोग जो आतंकवाद फैलाते हैं और ऐसा करते हैं उनका मजहब से कोई नाता नहीं है चाहे वह मुस्लिम, हिंदू, सिख, ईसाई..कोई हो।’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

51 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘भले वो यह कहते हों कि वे धर्म के लिए ऐसा करते हैं उनका धर्म से कोई संबंध नहीं है क्योंकि अगर वो इसका पालन करते तो मजहब उन्हें प्यार सिखाता।’ 


विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक पर क्या प्रतिबंध लगना चाहिए यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करना। मुझे जो कहना था मैंने कहा।’ आमिर ईद पर एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।