इस एक्ट्रेस ने दिया था `दंगल` के लिए ऑडिशन, आमिर खान ने कर दिया रिजेक्ट, फिर साक्षी तंवर की हुई एंट्री
Aamir Khan Blockbuster Dangal: रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने कहा था कि हरियाणवी डीवा चार किशोर लड़कियों की मां की भूमिका निभाने के लिए बहुत युवा और ग्लैमरस दिखती थीं. ऐसे में यह रोल फिर साक्षी तंवर को मिला.
Aamir Khan Blockbuster Dangal: बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'दंगल' निर्देशक नितेश तिवारी की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके बाद बाहुबली 2 और आरआरआर आती हैं. पहलवान महावीर फोगाट के युवा और वृद्ध दोनों वर्जन की भूमिका में आमिर खान के अद्भुत कायाकल्प की जमकर तारीफ हुई थी. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने उनकी बेटियों, पहलवान गीता और बबीता फोगाट की भूमिका निभाई थी.
उनके अलावा साक्षी तंवर ने फिल्म में आमिर की पत्नी का किरदार निभाया और खूब वाहवाही लूटी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आमिर की पत्नी का किरदार कोई और अभिनेत्री निभाने वाली थी? ये कोई और नहीं बल्कि ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हैं, जो पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं.
मल्लिका शेरावत ने दिया था ऑडिशन
मल्लिका शेरावत ने कथित तौर पर इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था और आमिर खान सहित निर्माताओं को प्रभावित भी किया था. एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि एक सफल ऑडिशन के बाद वह 'दंगल' की शूटिंग के लिए भी तैयार थीं.
आमिर खान ने इस वजह से कर दिया रिजेक्ट
हालांकि, मल्लिका शेरावत के कॉस्ट्यूम टेस्ट के बाद आमिर खान ने सोचा कि वह इस भूमिका के लिए ठीक नहीं रहेंगी. फिल्म में आमिर और उनकी पत्नी को चार किशोर लड़कियों के माता-पिता दिखाया गया है. आमिर के मुताबिक, हरियाणवी दिवा चार किशोर लड़कियों की मां की भूमिका निभाने के लिए बहुत युवा और ग्लैमरस दिखती थीं. मल्लिका के मुताबिक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि मल्लिका किसी भी तरह से मेकअप के साथ भी एक अधेड़ उम्र की मां नहीं बन सकतीं.''
मल्लिका हुईं आउट, साक्षी को मिला रोल
इसलिए, आमिर के कहने पर मल्लिका शेरावत यह भूमिका छोड़नी पड़ी और उनकी जगह साक्षी तंवर को यह भूमिका निभाने के लिए चुना गया. फिल्म ख्वाहिश और मर्डर में अपनी बोल्ड भूमिकाओं के लिए मशहूर मल्लिका राहुल बोस के साथ रोमांटिक कॉमेडी प्यार के साइड इफेक्ट्स में भी नजर आईं, जिसके लिए उन्हें आलोचकों से प्रशंसा मिली थी.