अब इस महिला सिंगर का अनु मलिक पर आरोप, कहा-`मैं तुम्हें गाने का मौका दूंगा तुम मुझे KISS दाे`
गायिका सोना महापात्रा पहले ही संगीतकार अनु मलिक पर आरोप लगा चुकी हैं. लेकिन इस नए खुलासे के बाद अनु मलिक की मुसीबतें बढ़ना तय है.
नई दिल्ली : मी टू मूवमेंट में एक के बाद कई महिलाएं अपने खिलाफ हुए शोषण के बारे में खुलकर बोल रही हैं. इस मामले में पहले से ही फंसे संगीतकार अनु मलिक पर अब सिंगर श्वेता पंडित ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अनु मलिक पर इससे पहले गायिका सोना महापात्रा भी आरोप लगा चुकी हैं. श्वेता पंडित ने सोना महापात्रा को अनु मलिक के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए थैंक्स बोला. उन्होंने कहा, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं, उस समय अनु मलिक ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनका शोषण किया था. श्वेता पंडित ने अनु मलिक के खिलाफ अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का जिक्र किया है.
श्वेता ने लिखा- 'ये वर्ष 2001 की बात है जब मैं फिल्म 'मोहब्बतें' में बतौर लीड सिंगर लॉन्च हुई थी. मुझे अनु मलिक के उस समय रहे मैनेजर मुस्तफा ने फोन किया था. मुझे अंधेरी के एंपायर स्टूडियो में बुलाया गया. मुझे एक छोटे से कैबिन में बैठने के लिए कहा गया. यहां उनसे कहा गया कि उन्हें हर दिल जो प्यार करेगा का टाइटल सॉन्ग गाने के लिए बुलाया गया है. यहीं पर अनु मलिक ने कहा, मैं तुम्हें शान और सुनिधि चौहान के साथ गाने का मौका दूंगा, लेकिन उससे पहले तुम्हें मुझे किस देना होगा.
श्वेता पंडित लिखती हैं, ये मेरी सबसे बुरी यादों में से एक है. मैं आज इसके बारे में लिख रही हूं. क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं. ये मेरा मी टू है. मैं सभी नई लड़कियों को अनु मलिक के बारे में चेताना चाहती हूं. मैं इसके लिए सोना महापात्रा को भी थैंक्स बोलना चाहती हूं. जिन्होंने इस सबके खिलाफ बोला.