नई दिल्ली: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर असली दुनिया में भी उन्हें अपनी बेस्ट वेशेज देने वालों की कतार लगी है. लेकिन इन लाखों विशेज के आगे भी सबसे दमदार शुभकामनाएं हैं ऋतिक रोशन को जन्म देने वाली उनकी मां कीं. पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने बेटे के जन्मदिन पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो ऋतिक के हर फैन को इमोशनल कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने एक लंबे और भावनात्मक संदेश के साथ ऋतिक की ब्रेन सर्जरी की अनदेखी तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने  यहां यह भी बताया कि ऋतिक को ऑपरेशन थियेटर में ले जाने से पहले वह लगभग बेहोश हो रही थी, ऋतिक की एक नजर और मुस्कान ने उन्हें ताकत दी. देखिए ये तस्वीरें...




यहां एक लंबे और इमोशनल कैप्शन में पिंकी ने लिखा, "मैं थोड़े भारी दिल वाली तस्वीरों को यहां शेयर कर रही हूं. यह उसके अपार प्रेम पर भारी है, जो मेरी रगों में बहता है. मैं खुशनसीब हूं और सशक्त महसूस करती हूं कि मैं डुग्गू की मां हूं. हम अपने व्यवहार में एक उदाहरण सेट करते हैं, हम अपने बच्चों का चरित्र बनाते हैं, उनका समर्थन करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन तब क्या होता है जब आपके बच्चें की करुणा, शक्ति और साहस इतना बढ़ जाता है. कि वह आपको ताकत दें.'


इन तस्वीरों को और इस कैप्शन को पढ़कर हर कोई ऋतिक रोशन के हौसले की तारीफ कर रहा है. लोग इस पोस्ट पर ऋतिक की मां की भी काफी तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में अपने बेटे को टूटने नहीं दिया.  


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें