`पद्मावत` पर स्वरा भास्कर के ओपन लेटर के बाद दीपिका पादुकोण ने दिया यह बयान
दीपिका ने डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, `मैं यह साफ कर दूं कि हम जौहर का प्रचार नहीं कर रहे हैं. आपको फिल्म का सीन या उससे जुड़ी प्रथा को उसी समय के संदर्भ में देखना चाहिए, जिसमें वह दिखायी जा रही हैं.
नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावत' को लेकर पहले जहां करणी सेना के विवाद ने सुर्खियां बटोरी, और रिलीज के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ओपन लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है. स्वरा भास्कर के ओपन लेटर पर अब दीपिका पादुकोण ने अपनी बात रखी है. हमारे सहयोगी अखबार डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा, ' 'पद्मावत' जौहर का प्रचार नहीं करती है.' वहीं एक दिन पहले शाहिद कपूर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'हर प्रथा के पीछे कई कारण थे.' बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज के बाद कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और अब इस फिल्म की कमाई 130 करोड़ से पार जा चुकी है.
दीपिका ने डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं यह साफ कर दूं कि हम जौहर का प्रचार नहीं कर रहे हैं. आपको फिल्म का सीन या उससे जुड़ी प्रथा को उसी समय के संदर्भ में देखना चाहिए, जिसमें वह दिखायी जा रही हैं, और जब आप ऐसा करेंगे, तब आपको समझ आएगा कि वह कितना दमदार है. आपको नहीं लगेगा कि वह कुछ गलत कर रही है. वह अपने आप को आग के हवाले करती है क्योंकि वह जिस इंसान से प्यार करती है वह उससे दूर हो रही होती है.'
इसी बीत बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी फिल्म देखी और फिल्म देखने के बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली को एक खुला खत लिखा. अपने इस खत में उन्होंने महिलाओं के अधिकार की बात की है. उन्हें लगा कि फिल्म में सती और जौहर का काफी महिमंडन किया गया है.
महिलाओं के अधिकार की बात की
स्वरा ने अपने खत में लिखा, यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है और सती और जौहर आदि कुप्रथाएं हमारे समाज का ही हिस्सा रही हैं. फिल्म की शुरुआत में सती-जौहर प्रथा के खिलाफ डिस्क्लेमर दिखा कर निंदा कर देने भर का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इसके आगे तीन घंटे तक राजपूत आन-बान-शान का महिमंडन चलता है.' फिल्म को लेकर स्वरा ने अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर की है और महिलाओं के अधिकारों की बात की है.
सती प्रथा को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
बता दें, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को हर जगह सरहाना मिल रही है लेकिन स्वरा ऐसी पहली अभिनेत्री है जिसने फिल्म को लेकर अपना पक्ष रखा है और आरोप लगाया है कि फिल्म में जौहर और सती प्रथा को बढ़ावा दिया गया है. हालांकि, इससे पहले हंसल मेहता ने भी कहा था कि फिल्म में जौहर और सती प्रथा को भी बढ़ावा दिया गया है. स्वरा ने लिखा, 'हम सब जीवन के अधिकार के बुनियादी सवाल पर पहुंच गए हैं. मुझे ऐसा लगा कि आपकी फिल्म ने हमें अंधकार युग के इस सवाल पर पहुंचा दिया है- क्या स्त्री- विधवा, बलत्कृत, युवा, बूढ़ी, गर्भवती, नाबालिग… को जिंदा रहने का अधिकार है?'