नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावती' जल्द ही रिलीज होने वाली है. कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया फिल्म का ट्रेलर और उसके बाद फिल्म का पहला गाना घूमर अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है. फिल्म के पहले गाने में दीपिका के डांस ने सबका दिल जीत लिया है, तो वहीं अब जल्द ही फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज होने वाला है. फिल्म के इस गाने को रणवीर पर फिल्माया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, यह एक खुशी का गाना होगा जिसमें अलाउद्दीन खिलजी जश्न मनाते हुए नजर आएंगे. इस गाने में अकेले रणवीर ही नहीं बल्कि उनके साथ 200 डांसर्स, डांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं गाने में रणवीर कुछ खास स्टेप्स भी दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. फिल्म के इस गाने को संजय लीला भंसाली ने 10 टेक के बाद फाइनल किया. 


बता दें, फिल्म के 3डी ट्रेलर को मंगलवार को ही लॉन्च किया गया है. इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में हैं तो वहीं शाहिद फिल्म में महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में तीनों को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें