नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत से फिल्मी सितारों के साथ-साथ पूरा देश सदमे में है. दुबई के होटल जुमैरा एमिरेट्स टॉवर में शनिवार रात बाथटब में डूबने से उनका निधन हुआ. श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने भी काम किया था. बता दें, जिस शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी दुबई गईं थी, उसी शादी में अदनान भी शामिल हुए थे और शनिवार रात वह उसी होटल में मौजूद थे जहां एक्ट्रेस की मौत हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES: दुबई एयरपोर्ट पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पहुंची एंबुलेंस


मिड डे में प्रकाशित एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने श्रीदेवी के निधन की रात की आपबीती बताई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें रात 11 बजे श्रीदेवी की मौत की जानकारी मिली, वैसे ही वह बोनी कपूर से मिलने पहुंचे. अदनान के मुताबिक, "रात 11 बजे मुझे एक रिपोर्टर का कॉल आया और उसने पूछा कि क्या श्रीदेवी की मौत हो गई है. मैंने तभी बोनी कपूर को फोन किया और उनसे मिलने पहुंचा. मुझे होटल में उनके रूम तक जाने नहीं दिया गया. शुरुआती पूछताछ के दौरान सिर्फ बोनी कपूर और दुबई पुलिस ऑफिसर्स ही वहां मौजूद थे. इस दौरान मैंने करीब एक घंटे तक लॉबी में इंतजार किया."



यह भी पढ़ें: श्रीदेवी ने चाचा को बताया था दिल का हाल, 'बोनी के बेटे अर्जुन कपूर से है थोड़ी परेशानी'


अदनान ने आगे कहा, "फॉरमेलिटीज पूरी होने के बाद, बोनी कपूर ने मुझे ऊपर बुलाया. वह अपने दोस्त, उनकी पत्नी और एक बेटी के साथ थे. उस वक्त बोनी कपूर बच्चों की तरह रो रहे थे. वह बेहद दुखी थे. मैं उनके साथ करीबन 5 बजे तक रहा. वह बहुत तनाव में थे, इसलिए मैंने उन्हें आराम करने की सलाह दी और फिर वहां से चला गया." अदनान सिद्दीकी, श्रीदेवी के भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने के लिए दुबई पहुंचे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात श्रीदेवी और बोनी कपूर से भी हुई थी. वह आगे बताते हैं कि, "मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि मैं उनसे चार दिन पहले मिला और अब वह दुनिया छोड़कर जा चुकी हैं."


यह भी पढ़ें: मुंबई के पवन हंस क्रीमैटोरियम में होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, जानें यहां पहुंचने के रास्ते


बता दें कि, बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्‍टार रही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर के भारत आने की राह साफ हो गई है. दुबई पुलिस ने अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की इजाजत दे दी है. दुबई पुलिस के आदेश की चिट्ठी भारतीय दूतावास को सौंप दी गई है. साथ ही एनओसी भी दे दिया गया है. भारतीय दूतावास की मदद से श्रीदेवी के शरीर पर लेप लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि शव के साथ बोनी कपूर और अुर्जन कपूर भी आएंगे. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज रात नौ बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.


बॉलीवुड की और खबरें