Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Dating Rumours: ऐसे कई मौके आए जब बी-टाउन के चर्चित कपल्स में से एक पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को साथ में देखा गया है. ऐसा कई बार हुआ दोनों एक साथ वेकेशन पर रहे और एक ही जैसे लोकेशन से फोटो-वीडियो शेयर की. ऐसे में अक्सर ही दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं. हालांकि, दोनों ने कभी इन अफवाहों के बारे में खुलकर बात नहीं की. न ही की और से इन अफवाहों को सच बताया गया और न ही झूठ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक बार फिर वेकेशन से छुट्टियां बिता कर और नए साल का जश्न मनाकर मुंबई लौटे. हालांकि, दोनों ही पैप्स को अवॉइड करते नजर आए. उनके इस वीडियो पर यूजर्स के भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. जो दोनों के साथ में वेकेशन मनाने की अफवाहों को सच बता रहे हैं. बुधवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों नए साल की छुट्टियां गोवा में बिताकर लौटे हैं. 



फिर साथ नजर आए पलक-इब्राहिम


ब्लैक आउटफिट में दोनों ने फैंस और मीडिया का ध्यान खींचा. पलक और इब्राहिम को अक्सर साथ देखा जाता है, लेकिन दोनों ने हमेशा कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. पलक की मां और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में इन अफवाहों पर अपनी बात रखते हुए कहा था, 'मुझे अब ऐसी अफवाहों की परवाह नहीं होती. इतने सालों में मैंने समझ लिया है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ 4 घंटे की होती है. वे इस खबर को भूल जाएंगे, तो परेशान क्यों होना?'. 


कीर्ति सुरेश ने शादी के 20 दिन बाद भी अब तक क्यों पहना है ये हल्दी का धागा, क्या है इसका मतलब? बोलीं- 'नहीं उतार सकते..'



पलक की डेटिंग रूमर्स पर क्या बोली मां श्वेता?


उन्होंने आगे कहा, 'अफवाहों के हिसाब से मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है, और मैं हर साल शादी कर रही हूं. इंटरनेट के मुताबिक, मैं अब तक तीन बार शादी कर चुकी हूं. पहले ये बातें मुझे परेशान करती थीं, जब सोशल मीडिया नहीं था. अब ऐसी बातें मुझे फर्क नहीं डालतीं'. पलक और इब्राहिम की अफवाहें 2022 में शुरू हुई थीं जब दोनों को पहली बार साथ देखा गया था. इसके बाद वे मुंबई के एक कंसर्ट में भी नजर आए. हालांकि, पलक ने हमेशा इन बातों को खारिज किया है.



एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं पलक-इब्राहिम


सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में पलक ने कहा, 'हम बस बाहर गए थे और कैमरों ने तस्वीरें ले लीं. बात बस इतनी ही है. असल में, हम एक ग्रुप में थे, लेकिन कैमरे में ऐसा लगा जैसे हम अकेले थे. लोग इसे पसंद करते हैं, लेकिन इसमें कुछ नहीं है. हम अच्छे दोस्त हैं और कभी-कभी बात करते हैं. बस इतना ही'. वहीं, उनके वायरल वीडियो पर यूजर्स कई सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'सबको पता है क्या चल रहा है तो अब छुपाकर क्या फायदा'. तो किसी ने लिखा, 'ये कोई पहला वेकेशन थोड़ी ना है साथ में, जो मुंह छुपा रहे हो'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.