पुलवामा हमले के बाद परेश रावल की अपील, न्यूज चैनल्स किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं
परेश रावल ने भारतीय समाचार चैनलों से अपील की है कि वे अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं.
नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर, अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने भारतीय समाचार चैनलों से अपील की है कि वे अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं और न ही उनसे बातचीत करें. परेश रावल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय समाचार चैनलों से विनम्र अपील है कि कृपया किसी भी पाकिस्तानी या आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाले किसी भारतीय को हमारी प्रिय मातृभूमि के खिलाफ जहर उगलने के लिए आमंत्रित न करें.
पुलवामा जिले में गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 49 जवान शहीद हो गए.
पुलवामा आतंकी हमले से गुस्से में बॉलीवुड, जानें क्या कहा सलमान खान और अजय देवगन ने
हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता ने उन पाकिस्तानी लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा, जो भारत में 'जहर' फैला रहे हैं. रावल ने कहा कि उन पागल कुत्तों को हमारे घरों में अनुमति नहीं है. उन्हें अपनी मौत मरने दें.
(इनपुट : IANS)