Hrithik Roshan Pathaan: क्या यह बॉलीवुड का नया चलन है कि एक फिल्म की कहानी किसी दूसरी में जोड़ दो और हॉलीवुड के मार्वल कैरेक्टर्स की तरह एक पूरा नया कथा-युनिवर्स बता कर दर्शकों उसमें उलझाए रखोॽ हाल में वरुण धवन की भेड़िया के गाने में लोगों ने श्रद्धा कपूर की स्त्री (Stree) की झलक देखी. गाने में पुरानी फिल्म स्त्री (2018) में भूतनी बनी श्रद्धा कपूर (Sharaddha Kapoor) डांस करते-करते गायब हो गईं. अगर शाहरुख के फैन्स की मानें तो अब इस खान की अगली फिल्म पठान में भी यही होने जा रहा है. निर्माता कंपनी वाईआरएफ (Yrf) ने पठान की कहानी को अपनी हिट फिल्म वार (2019) से जोड़ दिया है. कल पठान का टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया में शाहरुख के फैन्स दावा कर रहे हैं कि वार की कहानी के एक सीन में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के बीच जो बातचीत हो रही है, उसकी कड़ियां पठान से जुड़ती हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो और टीजर का कनेक्शन
सोशल मीडिया में वार का एक 45 सेकेंड का वीडियो चल रहा है, जिसमें ऋतिक आशुतोष राणा से कहते हैं क्यों वह टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ मिलकर काम नहीं करेंगे. वह बताते हैं टाइगर के पिता की वजह से उन्होंने भरोसेमंद दोस्त खो दिया. वीडियो देख कर फैन्स अनुमान लगा रह हैं कि आशुतोष राणा वार की तरह पठान में भी कर्नल लूथरा की भूमिका में नजर आ सकते हैं क्योंकि पठान के टीजर की शुरुआत में जो आवाज आती है, वह राणा की ही लग रही है. कुछ दिनों पहले यह चर्चा भी थी कि पठान में ऋतिक रोशन का भी कैमियो रोल नजर आ सकता है. वास्तव में अगर पठान और वार की कहानी का युनिवर्स (Spy Universee) एक हुआ तो यह संभव है कि फिल्म में ऋतिक रोशन दिखाई दें क्योंकि टीजर से पता चल रहा है कि पठान जासूसों की दुनिया की एक कहानी है. वार भी जासूसी की कहानी थी. इस बीच शाहरुख के साथ फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो की चर्चा लंबे समय से है. फिल्म में सलमान अपनी टाइगर सीरीज की फिल्मों वाले रोल में रहेंगे और शाहरुख को एक मुश्किल में फंसने से बचाते नजर आएंगे.


अंडरकवर पुलिस और अंडरवर्ल्ड
इन तमाम बातों से यही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि निर्माता बड़े सितारों को लेकर प्रयोग कर रहे हैं और वे आगे ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जिसमें एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो रोल किया जा सके. शाहरुख की पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शाहरुख की हीरोइन के रूप में नजर आएंगे. यह एक अंडरकवर पुलिस एजेंट और अंडरवर्ल्ड के ड्रग डॉन की कहानी है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर