Sushmita Sen-Lalit Modi Pics: ललित मोदी ने मां की सहेली से रचाई थी शादी, पत्नी की मौत के बाद अब ऐसे संभाल रही हैं सुष्मिता सेन

Lalit Modi Marriage Before Sushmita Sen: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने लेटेस्ट रिलेशन के कारण टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं. बिजनेसमैन ललित मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है.

1/8

sushmita sen lalit modi private photossushmita sen lalit modi private photos

सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता ऑफिशियल होते ही हर कोई अब इन दोनों की लव लाइफ को लेकर चर्चाए कर रहे हैं. सुष्मिता सेन और ललित मोदी दोनों की ही लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है. सुष्मिता जहां ललित मोदी से 10 साल छोटी हैं तो वहीं इससे पहले ललित मोदी का दिल खुद से बड़ी महिला पर आया था. 

2/8

sushmita sen lalit modi private photossushmita sen lalit modi private photos

अब हम आपको बताते हैं ललित मोदी की लव लाइफ और पहली शादी के बारे में. ललित ने नौ साल अधिक उम्र की महिला मीनल (Meenal) से शादी की थी. मीनल उनकी मां की दोस्‍त थी. दावा किया जाता है कि मीनल की शादी तुड़वाकर ललित ने उनसे शादी रचाई.

 

3/8

sushmita sen lalit modi private photossushmita sen lalit modi private photos

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ललित जब विदेश में पढ़ाई करने के लिए गए तो वहां उनकी बातचीत मां की सहेली से हुई. वो मीनल से एकतरफ प्‍यार करने लगे. अक्‍सर दोनों के बीच मुलाकातें होती रहती थीं. 

 

4/8

शुरुआत में उन्‍होंने अपनी फीलिंग का इजहार नहीं किया. जब मीनल की शादी तय हो गई तब ठीक पहले ललित मोदी ने उन्‍हें अपनी भावनाओं के बारे में बताया. बताया जाता है कि शादी से ठीक पहले प्रपोज करने के चलते मीनल ने ललित से बातचीत भी बंद कर दी थी. 

 

5/8

उन्‍होंने नाइजीरियाई मूल के व्‍यापारी जैक सागरानी से शादी की. रिश्‍तों में खटास के कारण दोनों अलग हो गए थे. तलाक के बाद भी ललित मोदी ने मीनल का पीछा नहीं छोड़ा. दोनों में नजदीकियां बढ़ी और साल 1991 में परिवार की रजामंदी से उनकी शादी हो गई. साल 2018 में मीनल की मृत्‍यु हो गई थी.

 

6/8

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की बात करें तो दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. सुष्मिता ललित मोदी के साथ साथ उनकी पत्नी मीनल की भी काफी अच्छी दोस्त रह चुकी हैं. वहीं पत्नी की मौत के बाद अकेले पड़े ललित मोदी को एक बार फिर से सुष्मिता सेन ने इमोशनल सहारा दिया और दोनों एक के बीच करीबिया बढ़ गईं. 

 

7/8

सुष्मिता सेन इससे पहले रोहमल शॉल के साथ रिलेशन में थीं. एक्ट्रेस मे छह महीने पहले लिव इन पार्टनर रोहमन के साथ अपने ब्रेक अप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. इसके बाद से ही सुष्मिता अब एक बार फिर से रिलेशनशिप को लेकर छा गई हैं. 

 

8/8

बताया जा रहा है कि सुश्मिता सेन और रोहमन शॉल के ब्रेक अप का कारण भी ललित मोदी ही हैं. ललित मोदी के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण सुष्मिता सेन ने रोहमन के साथ ब्रेक अप कर लिया. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इसपर कुछ नहीं कहा है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link