Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 13 साल की रेप पीड़िता ने एक अर्ध विकसित बच्ची को जन्म दिया, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रसव के बाद रेप पीड़िता की भी मौत हो गई.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 13 साल की रेप पीड़िता ने जिला अस्पताल में अर्ध विकसित बच्ची को जन्म दिया. नवजात के साथ ही रेप पीड़िता की भी मौत हो गई. दोनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना को लेकर एएसपी की ओर से जांच की जा रही है.
नाबालिग रेप पीड़िता की भी मौत
सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 13 साल की रेप पीड़िता गर्भवती थी. मंगलवार रात के समय रेप पीड़िता नाबालिग के पेट में अचानक दर्द होने लगा, जिस पर परिवार के लोग उसे तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे एमसीएच में भर्ती कर दिया. रात के समय नाबालिग पीड़िता ने 8 महीने की अर्धविकसित बच्ची को जन्म दिया, लेकिन नवजात मृत पैदा हुई. प्रसव के बाद नाबालिग रेप पीड़िता की भी मौत हो गई.
परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज
वहीं, घटना के बाद दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया. वहीं, दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए है. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध निवारण की ओर से की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी की सेवा के लिए पति ने छोड़ी जॉब, फेयरवेल पार्टी में माला पहनाते ही मौत
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!