Rajasthan News: एकल पट्टा प्रकरण की पत्रावली खोने के मामले में FIR दर्ज करवाई गई है. RTI कार्यकर्ता का कहना है कि मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: एकल पट्टा प्रकरण की पत्रावली गुम होने के मामले को लेकर अब अशोक नगर थाने में एक FIR दर्ज कराई गई है. साल 2013 में शासन सचिवालय से एकल पट्टा प्रकरण की पत्रावली गुम होने की गुमशुदगी रिपोर्ट अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई थी.
अशोक नगर थाने में FIR दर्ज
अब इस पूरे मामले को लेकर एकल पट्टा प्रकरण जांच समिति के सचिव रवि शर्मा ने अशोक नगर थाने में FIR दर्ज करवाते हुए कई संगीन आरोप लगाए हैं.
पत्रावली को जानबूझकर खोने का आरोप
FIR में आरोप लगाए गए हैं की UDH के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिथ्या व कूटरचना करते हुए एकल पट्टा प्रकरण की पत्रावली को जानबूझकर खोया और फिर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई.
RTI कार्यकर्ता बोले-मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल
प्रकरण की जांच थानाधिकारी उमेश बेनीवाल द्वारा की जा रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर RTI कार्यकर्ता अशोक पाठक का कहना है कि एकल पट्टा प्रकरण में मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल है.
शांति धारीवाल को बचाने के लिए कूटरचना
उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल को बचाने के लिए उनके गिरोह ने अशोक नगर थाने में मिलीभगत से थाने के परिवाद रजिस्टर में कूटरचना कर नगरीय विकास विभाग सचिवालय जयपुर से गुम हुई पत्रावलियों का परिवाद दर्ज करवाने के लिए कूटरचना की.
आर.एस.राठौड़ की समिति की जांच में कूटरचना पकड़ी
उन्होंने कहा इस घोटाले की जांच के लिए बनी राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की समिति के द्वारा की गई जांच में यह कूटरचना पकड़ी गई है.
Reporter- Vinay Pant
ये भी पढ़िए