एक्ट्रेस के घर से की 70 करोड़ की चोरी, अब किताब लिख खुद सुना रहा लूट की कहानी
Kim Kardarshian Robbery: रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन के घर पांच साल पहले 70 करोड़ की चोरी हुई थी. साल 2016 में किम के साथ पेरिस में गन प्वाइंट पर एक गैंग ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद किम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. अब इस घटना का आरोपी एक शख्स पूरे घटनाक्रम पर किताब रिलीज कर रहा है. 67 साल के यूनिस अब्बास की इस किताब का नाम `आई किडनैप्ड किम कार्दशियन` है.
किम कार्दशियन के घर हुई चोरी
अब्बास ने कहा कि मैं किसी बहुत लोकप्रिय रैपर को नहीं जानता था. यही कारण था कि अब्बास इस लूट का हिस्सा बन गए थे.
अब्बास ने किम पर अटैक किया था
हालांकि उन्होंने जैसे ही किम की बिल्डिंग में कदम रखा उन्हें अहसास हो गया था कि ये वाकई एक बहुत बड़ी स्टार का घर है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इतनी अमीर महिला के घर में चोरी करने जा रहे हैं. अब्बास ने कहा कि उन्होंने किम पर अटैक किया था और उन्हें बेड से बांध दिया था.
किम ने अपने इंटरव्यू में किया था जिक्र
इस शख्स ने अपनी किताब में दावा किया है कि किम और उनकी सेक्रेटरी बार-बार 911 डायल करने की कोशिश की रही थीं लेकिन वे इस दौरान पेरिस में थे. ऐसे में 911 डायल करने का कोई मतलब नहीं था.
6-7 मिनट में किया था लूट
अब्बास ने बताया कि जब किम को एहसास हुआ कि ये लुटेरे उन्हें मारने नहीं आए हैं बल्कि सिर्फ पैसे चुराने आए हैं तो उन्होंने वहां मौजूद लुटेरों की बातों को मान लिया था. एएफपी के साथ बातचीत में इस शख्स ने कहा कि ये लूट काफी जल्दी हुई. एंट्री से एक्जिट तक सिर्फ 6-7 मिनट लगे थे क्योंकि सब कुछ काफी सफाई से हो गया था. किसी ने भी हमें रोकने की कोशिश नहीं की थी और घर में मौजूद लोगों ने बिना गतिरोध के हमें गहने दे दिए थे.
यूनिस अब्बास ने सुनाई कहानी
यूनिस उन 12 लोगों में से एक हैं जिन्हें इस किडनैपिग केस में अरेस्ट किया गया था. यूनिस का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि किम इतनी ज्यादा लोकप्रिय हैं तो वो इस चोरी में कभी शामिल नहीं होते. उन्होंने कहा कि वे एक गैंग ग्रैंड डैड रॉबर्स का हिस्सा थे. इस गैंग में सभी 60 से 72 साल के बीच थे.