Jaipur Blast News: भांकरोटा अग्निकांड मामले में डिप्टी सीएम दिया कुमारी एसएमएस अस्पताल पहुंची हैं. उन्होंने हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की है, जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि डिप्टी सीएम गुस्से से आग बबूला हो गईं. अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने सवाल खड़े किए और अच्छा इलाज करने के निर्देश भी दिए.
भांकरोटा अग्निकांड मामले में डिप्टी सीएम दिया कुमारी एसएमएस अस्पताल पहुंची हैं. अस्पताल में उन्होंने मरीज के परिजनों से मुलाकात की है. परिजनों ने अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर दिया कुमारी से शिकायत की. उन्होंने बताया कि पीड़ितों का इलाज गंदी बेडशीट पर हो रहा है. बदलने को कहा तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है. परिजनों ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी से कहा कि अगर यहां बेहतर इलाज नहीं हो रहा है तो उन्हें रेफर किया जाए.
वहीं अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर दिया कुमारी काफी नाराज हो गईं. गंदी बेडशीटों पर हो रहे उपचार को लेकर डिप्टी सीएम ने अस्पताल कर्मचारियों की क्लास लगाई. वहीं डॉक्टर को व्यवस्थाओं को लेकर कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सुदृढ़ हो सभी व्यवस्थाएं.
बता दें कि जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीएनजी गैस के टैंकर और एलपीजी टैंकर की टक्कर हुई. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि 41 लोगों से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा इतना भयावह था कि इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.