Rakul Preet Singh हैं `वाटर फ्रीक`, इन Photo को देख आप भी यही कहेंगे
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों मालदीव में मस्ती कर रही हैं. आए दिन उनकी कोई न कोई फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती है. इस बीच भी उनकी एक फोटो काफी पसंद की जा रही है. आप भी देखें...
रकुल प्रीत की मस्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी मालदीव की छुट्टियों से इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वह एक फ्लाईबोर्ड पर खड़ी दिखाई दे रही हैं.
रकुल प्रीत का पोस्ट
रकुल प्रीत ने अपने फ्लाइबोर्डिग अनुभव के बारे में लिखा, '7 बार गिरो, 8 बार उठो.... यहां मैं 70 बार फ्लाईबोर्ड से गिर गई. हैशटैग फ्लाईबोर्ड हैशटैग वॉटरफ्रीक.'
फ्लाईबोर्ड वाली तस्वीर लोगों को आ रही पसंद
फ्लाईबोर्ड वाली तस्वीर को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर 1.05 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
अमिताभ के साथ करने वाली हैं फिल्म
रकुल (Rakul Preet Singh) अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'मेडे' में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पायलट की भूमिका में दिखेंगी रकुल
फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है. फिल्म में अभिनेत्री को एक पायलट की भूमिका में देखा जाएगा.
जल्द शूटिंग शुरू करेंगी रकुल
वह हैदराबाद में दिसंबर के मध्य में 'मेडे' की शूटिंग शुरू करेंगी.
फैमिली के साथ मालदीव में हैं रकुल
फिलहाल, रकुल (Rakul Preet Singh) अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं.