नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) की चर्चा काफी दिनों से है. अब इस फिल्म का नया पोस्टर जारी हो गया है. पोस्ट काफी प्रभावी नजर आ रहा है. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म
पहले 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) के थिएटर में रिलीज होने की चर्चा थी, लेकिन अब ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियोज (Amazon prime videos) पर रिलीज होगी. फिल्म का जल्द ही ट्रेलर आने वाला है. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. ट्रेलर 28 नवंबर को सामने आ जाएगा.  


 



वरुण धवन ने दी जानकारी
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने पोस्टर शेयर करते हुए अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'ट्रेलर के आने का समय नोट कर लीजिए. 28 नवंबर को 12 बजे अमेजन प्राइम वीडियो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर मिलते हैं.'


पोस्ट में दिखा एक्टर्स का लुक
आज जारी हुए पोस्टर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) नटखट अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं वरुण धवन के एक नहीं बल्कि पांच रूप दिख रहे हैं. पोस्टर में सारा अली खान वरुण के पांचो रूप की पीठ पर बैठी नजर आ रही हैं. सारा ने इंडियन अटायर पहना है. वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan)  एक रूप में लड़की बने नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'बॉब बिस्वास’ में Abhishek Bachchan का रूप देख चौंक जाएंगे आप, पहचानना मुश्किल