वरुण धवन ने पोस्ट किया Throwback Video, अंडरवाटर मस्ती करते आए नजर
Advertisement
trendingNow1785108

वरुण धवन ने पोस्ट किया Throwback Video, अंडरवाटर मस्ती करते आए नजर

एक्टर वरुण धवन एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपनी छुट्टियां मालदीव में मनाई थीं. उन्होंने अपनी छुट्टियां कितना एंजॉय की उसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं. 

 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) कुछ दिनों पहले मालदीव (Maldives) में छुट्टियां बिताने गए थे. वरुण ने अपनी छुट्टियां काफी एंजॉय की हैं. इसका पता हमें उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लग रहा है. वे अंडरवाटर काफी मजा करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपना एक थ्रोबैक वीडियो (Throwback Video) शेयर किया है. 

  1. वरुण धवन ने मनाया था मालदीव में वेकेशन
  2. वरुण धवन ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
  3. अंडरवॉटर मस्ती करते नजर आए वरुण

उन्होंने वहां से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सी-स्कूटर की मदद से पानी के अंदर स्विमिंग करते दिख रहे हैं. वरुण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हैशटैग बीइंग अंडरवॉटर. यह इस साल मेरा फेवरेट थीम और फेवरेट शो होने वाला है. जलसा कर बापू.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर अभिनीत इसी नाम से बनी ओरिजनल फिल्म की रीमेक है. फिल्म की मुख्य भूमिका में वरुण के अलावा सारा अली खान हैं.

बीते दिन ही उनकी 'कुली नंबर वन' की सहकलाकार सारा अली खान ने उनके साथ एक फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक अच्छा सा कैप्शन भी दिया था. ये फोटो फिल्म के प्रमोशन के दौरान की थी. 

ये भी पढ़ें: सूरज पर मंगल भारी Film Review: फुल टू धमाल! मनोज बाजपेयी के दिखेंगे मल्टीपल अवतार

Trending news