Prabhas Kalki 2898 AD Beats SRK Jawan: प्रभास और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और रिलीज होते ही फिल्म ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया. फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस साइंस फिक्शन माइथोलॉजी फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही फिल्म में कई बड़े स्टार्स और डायरेक्टर्स के कैमियो भी हैं. फिल्म ने चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 298.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म की लिए वीकेंड भी काफी शानदार साबित हो रहा है. इसी बीच प्रभास की इस शानदार एक्शन फिल्म फिल्म ने शाहरुख खान की साल 2023 में आई दमदार एक्शन फिल्म 'जवान' को एक मामले में पछाड़ दिया है, जो काफी हैरान कर देने वाला है. हालांकि, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला.  



'कल्कि 2898 एडी' ने 'जवान' को पछाड़ा


ऐसे में दोनों फिल्म को अगर कंपेयर किया जाए तो इस साल जो जोश 'कल्कि 2898 एडी' के लिए फैंस अंदर देखने को मिला वही जोश पिछले साल 'जवान' के लिए भी देखने को मिला था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू परफॉर्म किया. दरअसल, प्रभास-दीपिका की फिल्म ने बुकिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी टिकट कलेक्शन के साथ भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जी हां, फैंस ने देखा कि दोपहर 1 बजे तक, 'कल्कि 2898 AD' ने 90 हजार से ज्यादा टिकटें बेची हैं. 


कमल हासन नहीं, कल्कि 2898 एडी में इस एक्टर की विलेनगिरी पर फिदा हुई जनता; पहचान पाए हैं कौन?



एक घंटे में बिकी 93.77k टिकटें


इतना ही नहीं, रिपोर्टिंग के समय, BookMyShow ने खुलासा किया कि एक घंटे के समय में 93.77k टिकटें बिक गईं. ये प्रभास की फिल्म द्वारा बनाया गया एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले, पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने ये रिकॉर्ड बनाया था. सितंबर में, 'जवान' ने कथित तौर पर एक घंटे से भी कम समय में 86k टिकटें बेची थीं. हालांकि, हमारी साइट के ओर से इन दावों की कोई पुष्टि नहीं की जा रही है. बता दें,  प्रभास और दीपिका की ये फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' महाभारत से काफी प्रेरित है.