नई दिल्ली : एस एस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली-2' बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास लिख रही है. बाहुबली-2 भारतीय सिनेमा की एक पहली फिल्म बन गई है, जिसने 1000 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. यह दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. इसे ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला और करण जौहर ने भी टि्वटर पर कंफर्म किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 अप्रैल को रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करना शुरू कर दिया था. पहले ही दिन फिल्म ने सबसे बड़े ओपनर, सबसे तेज 100 करोड़ समेत 12 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब तक फिल्म ने लगभग 23 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. 


बाहुबली के लिए 10 करोड़ का ऑफर भी ठुकराया 


इस फिल्म को सफल बनाने में डायरेक्टर राजमौली के साथ फिल्म के कलाकारों का भी अहम योगदान है. फिल्म के लिए कलाकारों ने कई कुर्बानियां दीं. खबरों की माने को फिल्म के लिए प्रभास ने पूरे पांच साल समर्पित किए. 


डायरेक्टर राजमौली ने एक इंटरव्यू में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास को लेकर खुलासा किया था कि, "प्रभास की लगातार तीन हिट के बाद निर्माता पैसे लेकर उनके पीछे दौड़ लगाते रहे, लेकिन प्रभास ने केवल बाहुबली पर अपना ध्यान केंद्रित किया, साथ ही अपने प्रबंधक को कुछ भी मांग न करने के लिए कहा."


राजामौली ने बताया कि कि उन्हें 10 करोड़ रुपए की एक ऐड का ऑफर भी था, पर उसने उसे भी स्वीकार नहीं किया. बाहुबली को लेकर प्रभास कितने समर्पित थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शूटिंग के दौरान पैसों कि किल्लत झेलने पर भी प्रभास से किसी और प्रोजेक्ट को हाथ में नहीं लिया.


प्रभास ने ठुकराए 6000 लड़कियों के मैरिज प्रपोजल  


इतना ही नहीं,  बाहुबली बनने की खातिर प्रभास ने 6000 लड़कियों का दिल भी तोड़ा है. दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, बाहुबली की शूटिंग के दौरान प्रभास को तकरीबन 6000 लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव दिए, लेकिन फिल्म को लेकर प्रभास इस कदर समर्पित थे कि उन्होंने इंकार कर दिया. 


खबर है कि प्रभास को बाहुबली के दौरान 6000 मैरिज प्रपोजल मिले, लेकिन प्रभास ने कहा कि वे बाहुबली की शूटिंग पूरी होने के बाद ही शादी करेंगे. बता दें कि प्रभास ने इस फिल्म को पूरे 5 साल दिए हैं. इन पांच सालों में प्रभास ने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की. यहां तक की कोई विज्ञापन भी नहीं किया.


30 करोड़ की डिमांड कर रहे प्रभास 


अब खबर आ रही है कि बाहुबली के ब्लॉक बस्टर साबित होने के बाद प्रभास ने अपनी फीस 5 करोड़ रुपए बढ़ा दी है. प्रभास को 'बाहुबली' के लिए 25 करोड़ रुपए मिले थे और अब अपनी अगली फिल्म के लिए वो 30 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं.


इसके पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली को फिल्म के लिए 28 करोड़ रुपए मिले थे, भल्लाल देव का रोल करने वाले राणा दग्गुबाती को 15 करोड़, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी को 5-5 करोड़ रुपए, शिवगामी का रोल करने वाली राम्या कृष्णन को 2.5 करोड़ रुपए और कटप्पा बने सत्यराज को 2 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.


बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबात, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.


गौरतलब है कि फिल्म 1000 करोड़ रुपए का बजनेस करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन चुकी है. 'बाहुबली 2' ने मात्र नौ दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के हाउसफुल शोज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.