Bipasha Basu Pregnancy: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु (Bipasha Basu) इस दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी को जमकर इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में बिपाशा बासु को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया और उनका लेटेस्ट मैटरनिटी लुक जमकर छाया हुआ है. बिपाशा इस दौरान सैलून विजिट करने के लिए पहुंची थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिपाशा बसु का लेटेस्ट वीडियो 


सामने आए वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान वन पीस ड्रेस पहने कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. बिपाशा बासु का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो चला है. इस दौरान बिपाशा की श्रग पेड़ में फंस गई थी. बिपाशा बासु के फैंस उनके इस बिंदा अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. 



गोदभराई की तस्वीरें 


बता दें कि बिपाशा बसु ने अपनी गोदभराई फंक्शन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज में वह गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. साड़ी के संग एक्ट्रेस ने गोल्ड की ज्वैलरी कैरी की हैं, साथ बिपासा की बड़ी सी बिंदी उनके इस बंगाली लुक में चार चांद लगा रही है. बिपाशा बसु बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है.


फैंस का जीता दिल


बिपाशा की ये तस्वीरें फैंस बेहद पसंद आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा-आप बहुत सुंदर हो. वहीं दूसरे ने लिखा-आप दुनिया की सारी खुशियां डिजर्व करती हैं, बहुत खूबसूरत! ईश्वर आपको, करण को और आपके बच्चे को आशीर्वाद दें. बाकी प्रशंसक भी इसी तरह से अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस क्यूट कपल को बधाई और प्यार दिया है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर