नई दिल्‍ली: मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा की क्रिश्‍चन और इंडियन वेडिंग के फोटोग्राफ जब से सामने आए हैं, हर कोई उनकी खूबसूरत ड्रेस की तारीफ कर रहा है. लेकिन एक तरफ जहां प्रियंका के सफेद गाउन की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया को एक बार फिर मजाक करने का मौका मिल गया है. आलम यह है कि प्रियंका के गाउन से जुड़ी इस बेहद लंबी ट्रेल को देखकर जहां किसी को क्रिकेट पिच ढकने का कपड़ा याद आ गया तो किसी ने इसे ऐसी मच्‍छरदानी बताया, जिससे पूरा घर ढका जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल प्रियंका ने अपनी क्रिश्‍चन शादी के लिए इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर राल्‍फ लॉरेन का डिजाइनर गाउन पहना. प्रियंका का यह गाउन इसलिए काफी खास है, क्‍योंकि राल्‍फ लॉरेन ने इससे पहले सिर्फ 3 और लोगों के लिए वेडिंग गाउन डिजाइन किया है, जो उन्हीं के परिवार से थे. प्रियंका हॉलीवुड-बॉलीवुड की पहली ऐसी सेलीब्रिटी हैं जिनके लिए इस डिजानर ने वेडिंग गाउन डिजाइन किया है. प्रियंका के इस वाइट गाउन के पीछे पूरी 75 फीट लंबी नेट की सफेद ट्रेल थी.



 



याद दिला दें कि जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास मेट गाना के इवेंट में पहली बार रेड कारपेट पर चलते थे, उस दौरान भी प्रियंका चोपड़ा अपने गाउन की बेहद लंबी ट्रेल के चलते सुर्खियों में आई थीं और उनका जमकर मजाक बना था. प्रियंका का वह ड्रेस भी डिजाइनर राल्‍फ लॉरेन ने डिजाइन किया था.



 



बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में चार दिन की डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने मंगलवार को दिल्‍ली में अपनी शादी का रिसेप्‍शन दिया.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें