प्रियंका के कान लुक को यूजर्स ने किया TROLL, निक को कह दिया `जोरू का गुलाम`
प्रियंका ने अपने अपने चौथे लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें निक छता लेकर उन्हें बारिश से बचाते नजर आ रहे हैं. प्रियंका के फैंस जहां निक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने प्रियंका और निक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा ने इस साल 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनास भी रेड कॉर्पेट पर नजर आए. प्रियंका ने अपने अपने चौथे लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें निक छता लेकर उन्हें बारिश से बचाते नजर आ रहे हैं. प्रियंका के फैंस जहां उनकी फोटोज देखकर निक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने प्रियंका और निक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
प्रियंका की इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा कि निक तेरी तो लग गई तू तो जोरू का गुलाम हो गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि निक भईया हमेशा घबराये हुए क्यों रहते हैं. इतना ही नहीं कुछ ने तो निक को सहयोगी पति करार दे दिया है.
Viral Video: बीच महफ़िल खुला प्रियंका की ड्रेस का बटन, पति निक ने ऐसे किया ठीक!
कान फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका के लुक्स की काफी चर्चा हो रही है. प्रियंका ने पहले दिन ब्लैक गाउन और व्हाइट ड्रेस में जादू बिखेरा तो वहीं दूसरे दिन सी ग्रीन ड्रेस और हैट लुक वायरल हुआ. तीसरे लुक में प्रियंका पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आईं. चौथे लुक के लिए प्रियंका ने व्हाइट कलर का प्रिंसेस गाउन चूज किया.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा मेट गाला लुक के बाद से एक बार फिर से चर्चा में छाई हुई हैं. कान फिल्म फेस्टिवल में हमारी 'देसी गर्ल' ने बता दिया है की भले ही वह विदेशी बहू बन चुकी हैं लेकिन दिल अब भी उनका हिन्दुस्तानी ही है. प्रियंका अपने डेब्यू के पहले दिन नमस्ते करती हुईं नजर आईं और उनकी यह अदा इंटरनेट पर छाई हुई है.