Viral Video: बीच महफ़िल खुला प्रियंका की ड्रेस का बटन, पति निक ने ऐसे किया ठीक!
Advertisement
trendingNow1527819

Viral Video: बीच महफ़िल खुला प्रियंका की ड्रेस का बटन, पति निक ने ऐसे किया ठीक!

बाहों में बाहें डाले यह केवल पूरे इवेंट की निगाहों में बसा हुआ है. लेकिन अचानक एक फोटोसेशन ले दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इनके लुक्स से ज्यादा अब वह मूमेंट चर्चा में है.

Viral Video: बीच महफ़िल खुला प्रियंका की ड्रेस का बटन, पति निक ने ऐसे किया ठीक!

नई दिल्ली: 72वें 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में इंटरनेश्नल सेलेब कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के लुक्स छाये हुए हैं, बाहों में बाहें डाले यह केवल पूरे इवेंट की निगाहों में बसा हुआ है. लेकिन अचानक एक फोटोसेशन ले दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इनके लुक्स से ज्यादा अब वह मूमेंट चर्चा में है. जी हां! एक बार फिर से हमारी देसी गर्ल प्रियंका के विदेशी पति निक जोनास 'बेस्ट केयरिंग हस्बेंड' का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.  

कांस के दौरान चल रहे एक इवेंट का ऐसा एक विडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं, लेकिन तभी निक को प्रियंका की ड्रेस में कुछ गड़बड़ नजर आता है. जिसे वह बड़े ही स्मार्टली ठीक करने लग जाते हैं. देखिये यह वीडियो...  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is beyond cute . I love you so much beautiful

A post shared by Priyanka Chopra FC priyanka maniacs on

वैसे तो हमेशा ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी हमेशा अपने फैंस के दिलों पर छाई रहती है लेकिन इस बार निक ने अपने केयरिंग अंदाज से फिर साबित कर दिया है की वह 'बेस्ट केयरिंग हस्बेंड' हैं. क्योंकि जैसे ही प्रियंका पतिदेव निक की तरफ घूमीं, निक ने देर किए बिना प्रियंका की ड्रेस ठीक कर दी. 

fallback

बता दें की इस इवेंट में प्रियंका ने खूबसूरत पर्पल (लैवेंडर कलर) की फिश स्केल जैसी ड्रेस फ्लॉन्ट की थी. साथ में निक ने वेलविट का ब्लैक कलर वाला फॉर्मल आउटफिट पहना था. दोनों काफी कूल नजर आ रहे थे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news