नई दिल्ली: पुलवामा में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद से पूरा देश जैसे किसी सदमे से गुजर रहा है. कोई बदले की बात कर रहा है तो कोई इस हमले के बाद पाकिस्तान से संबंध खत्म करने की राय दे रहा है. लेकिन वहीं बॉलीवुड के कलाकारों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ फिल्मों में ही देशभक्ति नहीं दिखाते बल्कि वक्त आने पर देश के लिए सबसे आगे खड़े होते हैं. जी हां! अमिताभ बच्चन के बाद अब सलमान खान और फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम ने भी शहीदों के परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर मुश्किल हालात में सबका साथ देने के लिए आगे आने वाले सलमान खान ने भी अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवार वालों की मदद की है. सलमान की इस मदद के लिए देश के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की है. किरेन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है, थैंक्यू सलमान खान... बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए शहीदों की मदद करने के लिए. मैं स्वयं इस बात की पुष्टि करूंगा कि भारत के वीर अकाउंट में आपकी संस्था द्वारा दिए गए चेक्स पहुंचे जाएं.' देखें यह पोस्ट...



'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने दिए एक करोड़
इस निर्मम आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिजनों की मदद करने के लिए फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम ने भी बड़ा कदम उठाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर रौनी स्क्रूवाला ने अपनी सोशल मीडिया वॉल से सैनिकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की मदद देने की बात कही है. इस टीम ने सेना कल्याण कोष में एक करोड़ रुपये दिए हैं. रौनी ने इस पोस्ट में अन्य लोगों से मदद के लिए आगे आने की बात भी की है. 



बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को शहीद हुए जवानों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की बात की है. बिग बी के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह विभिन्न सरकारी सूत्रों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां और कैसे इस राशि को वितरित की जाए ताकि यह जल्द से जल्द पहुंच सके. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हां, बच्चन प्रत्येक शहीद के परिवारों को पांच लाख रुपये दे रहे हैं और वह ऐसा करने का सही तरीका तलाश रहे हैं.'


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें