Pushpa 2 Teaser Out: अल्लू अर्जुन का पहला लुक ही खड़े कर देगा रौंगटे, `पुष्पा 2` का टीजर हुआ आउट
Pushpa 2 Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के 42वें बर्थडे पर फैंस को ताबड़तोड़ तोहफा मिल गया है. अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म `पुष्पा 2` का टीजर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है.
Allu Arjun Pushpa 2 Teaser: 'पुष्पा: द राइज' के सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट आसमान छू रही है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक बार फिर 'पुष्पा' बनकर बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए आ रहे हैं. रश्मिका मंदाना का 'श्रीवल्ली' और अल्लू अर्जुन का 'पुष्पा' के किरदार में कई पोस्टर रिवील करने के बाद अब 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के मेकर्स ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. 'पुष्पा: द रूल' में अल्लू अर्जुन की पहली झलक ही रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
'पुष्पा 2' का टीजर हुआ वायरल
'पुष्पा 2' के टीजर की शुरुआत में एक आलीशान मंडप तैयार दिखता है. हजारों लोग त्रिशूल लिए और सिंदूर उड़ाते नजर आते हैं. फिर पैरों में घूंघरू बांधे और आंखों में काजल लगाते अल्लू अर्जुन का रौंगटे खड़े कर देने वाली झलक दिखती है. कान में झुमका खनकाते, माथे पर तलवार से बिंदी पर कट बनाते और त्रिशूल लेकर शंख बजाते अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Pushpa 2) स्क्रीन पर आते हैं. टीजर में साड़ी पहने, गले में नींबू की माला और चेहरे पर नीला रंग लगाए अल्लू अर्जुन एक्शन अवतार में दुश्मनों की पिटाई करके आगे बढ़ते दिखाई देते हैं.
खूब ग्रैंड और इंटेंस है 'पुष्पा 2' का टीजर
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' का टीजर अपने आप में इस बात का सबूत है कि साल 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' के सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. सुकुमार निर्देशित औऱ मैथरी मेकर्स के प्रोडक्शन में बनी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) की फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को दस्तक देने वाली है. फिल्म के सिनेमाघरों में आने की तारीख मेकर्स ने टीजर के साथ ऑफिशियल कर दी है. पुष्पा 2 के टीजर ने फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट चार गुणा बढ़ा दी है.
स्टारकिड ऑडिशन में हुई रिजेक्ट, फिर भी हाथ लगी पिक्चर, अब बोलीं- फिल्म में...