Allu Arjun Birthday: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अल्लू अर्जुन सिर्फ एक्टिंग नहीं सिंगिंग में भी माहिर हैं. आइए, यहां जानते हैं एक्टर के बर्थडे पर उनके बारे में कुछ बातें...
Trending Photos
Allu Arjun Movies: पुष्पा: द राइज की सक्सेस की सक्सेस से दुनिया भर की शान और शोहरत पाने वाले अल्लू अर्जुन का आज 42वां जन्मदिन है. अल्लू अर्जुन ने ऐसे तो अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन पुष्पा ने उन्हें स्टार से सुपरस्टार का तमगा दिलाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग में माहिर पुष्पा स्टार सिंगिंग और डांसिंग में भी पॉपुलर हैं. यही वजह है कि अल्लू अर्जुन को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऑल इन स्टाइलिश स्टार और आइकन स्टार भी कहा जाता है.
बर्थडे पर करते हैं ब्लड डोनेट
एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन हर साल अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेट करते हैं. साथ ही एक ब्लड डोनेट कैंप भी रखते हैं, जिसमें उनके फैंस भी ब्लड डोनेट करते हैं. जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके.
अल्लू अर्जुन की बेस्ट फिल्में
अल्लू अर्जुन को पुष्पा ने स्टार से सुपरस्टार बनाया है. लेकिन पुष्पा से पहले भी अल्लू अर्जुन कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके हैं. अल्लू ने साल 2003 में कोवेलामुडी राघवेंद्र राव की फिल्म गंगोत्री से बतौर लीड शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए एक्टर को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.
जुलायी (2012)- अल्लू अर्जुन की बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्मों की लिस्ट में जुलायी का नाम भी शामिल होता है. इस फिल्म की कहानी एक चतुर आदमी की है, जिसे क्रिमिनल मास्टरमाइंड से बचकर निकलना है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ इलियाना डिक्रूज और राजेंद्र प्रसाद लीड रोल में नजर आए हैं.
येवाडु (2014)- इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर है जो बुरी तरह घायल होने और अपनी जान बचाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराता है. प्लास्टिक सर्जरी के बाद वह शख्स अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए निकल पड़ता है. फिल्म में राम चऱण, अल्लू अर्जुन और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आए हैं.
सन ऑफ सत्यमूर्ति (2015)- अल्लू अर्जुन की इस फिल्म कहानी एक बिजनेसमैन के बेटे विराज आनंद की कहानी है. जो एक के बाद एक बड़े चैलेंज जीवन में फेस करता जाता है. कमाल की कहानी में अल्लू अर्जुन की अदाकारी काबिल-ए-तारीफ है.
पुष्पा: द राइज (2021)- इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की जितनी भी तारीफ की जाए, उतनी कम है. सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े थे. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट पुष्पा: द रूल खूब सुर्खियों में बना हुआ है.