पीएम मोदी ने की `द साबरमती रिपोर्ट` की तारीफ, तो अब बोलीं राशि खन्ना- मुझे उम्मीद नहीं थी
The Sabarmati Report की प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की थी. अब उनकी तारीफ को लेकर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. साथ ही ऐसी बात कह दी कि उनका ये बयान मिनटों में छा गया.
Raashii Khanna on PM Modi: राशि खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'द साबरमती रिपोर्ट' पर तारीफ करने पर रिएक्ट किया है. इसके साथ ही साउथ ब्यूटी ने दर्शकों से रिक्वेस्ट की, कि सिनेमा दिवस पर सच पर आधारित यह फिल्म देखने जरूर जाएं. राशि का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी की तारीफ पर बोलीं ये
राशि खन्ना ने इंटरव्यू में कहा- 'मैं बहुत खुश थी और वास्तव में इस तरह के समर्थन की मुझे उम्मीद नहीं थी. कई राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे अन्य प्रभावशाली लोगों के ट्वीट अविश्वसनीय रूप से उत्साहजनक थे. इसका भी काफी असर पड़ा.'
Pushpa 2 रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर की नई फोटोज, उधर सेंसर बोर्ड से फिल्म को मिली हरी झंडी
99 रुपये में अब देखें फिल्म
राशि ने कहा, '29 नवंबर को सिनेमा दिवस है, टिकट की कीमत 99 रुपये है. यह उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जिन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, तो सिनेमाघरों में जाइए और फिल्म देखिए. यह दर्शकों के लिए एक बोनस की तरह है और मुझे उम्मीद है कि वे इसका फायदा उठाएंगे.'
फिल्म देखें और खुद निर्णय लें
जब उनसे उनकी फिल्म की आलोचना के बारे में पूछा गया, तो राशि ने कहा, 'मैं बस इतना कहूंगी कि कोई राय बनाने से पहले फिल्म देख लें, जिन्होंने 'साबरमती रिपोर्ट' देखी है, वे समझते हैं कि यह प्रचार नहीं है. फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शंस आए हैं. इसलिए, मैं गुजारिश करती हूं कि फिल्म देखें और खुद निर्णय लें.'
100 बच्चों के साथ लगाए प्लांट
फिल्म में राशि खन्ना ने एक निडर पत्रकार अमृता गिल का रोल निभाया है. राशि का जन्मदिन 30 नवंबर को है. इससे पहले उन्होंने 100 बच्चों के साथ पौधे लगाकर अपना प्री-बर्थडे मनाया. उन्होंने अपना बर्थडे प्लान शेयर करते हुए कहा, 'मेरी प्लानिंग है कि परिवार के साथ मैं काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए वाराणसी जाऊं. मैं हर साल पौधे लगाती हूं, इसलिए मैंने इस बार कुछ बड़ा करने के बारे में सोचा. मैंने पर्यावरण को लेकर काम करने वाले भामला फाउंडेशन से संपर्क किया और उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाने की बात कबी, ताकि अगली पीढ़ी को पर्यावरण की देखभाल के महत्व के बारे में सिखाया जा सके.'
राशि ने बताया कि वह पिछले चार साल से अपने जन्मदिन पर पौधे लगा रही हैं और इस अवसर पर उनके घर पर हर साल सत्संग होता है. उन्होंने कहा, 'मैं आध्यात्मिक हूं और भगवान के साथ खास दिन का जश्न मनाना मेरे लिए जरूरी है. इस साल मैंने जन्मदिन से पहले जश्न मनाने की प्लानिंग की, क्योंकि मैं अपने जन्मदिन पर वाराणसी में रहूंगी.'
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.