नई दिल्ली: अमेरिकी अभिनेत्री स्टैना कैटिक ने कहा कि भारतीय अभिनेत्री राधिका आप्टे जादुई (मैजिकल) हैं. स्टैना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जासूसी पर आधारित फिल्म में राधिका आप्टे के साथ नजर आएंगी. स्टैना ने आईएएनएस को बताया, "वह जादुई हैं. उनके साथ काम करने के दौरान काफी मजा आया. वह बहुत खास हैं. इसीलिए भारतीय दर्शक उन्हें इतना अधिक पसंद करते हैं."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, "हमने जून में फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी थी. इसकी एडिटिंग हो रही है. यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जासूसी करने वाली तीन वास्तविक महिलाओं की कहानी पर केंद्रित है. यह फिल्म नाजी नियंत्रित फ्रांस को मुक्त करने के इनके प्रयासों पर केंद्रित है." 



उन्होंने बताया, "मैं ब्रिटिश जासूस के किरदार में हूं. जेम्स बॉंड श्रृंखला के निर्माता ने कहा था कि जासूसों की असली दुनिया में वेरा आटकिन्स बॉस थीं. इसलिए जब हमने इस पर काम शुरू किया तो हमने इन असाधारण महिलाओं के बारे में बहुत कुछ सीखा जो द्वितीय विश्व युद्ध की नायक रही हैं. मैं उनकी बहुत प्रशंसा करती हूं." 



राधिका फिल्म में भारतीय-ब्रिटिश जासूस नूर इनायत खान के किरदार में हैं. स्टैना ने यह भी कहा कि वह भारतीय फिल्म में काम करना पसंद करेंगी.


बता दें कि अपनी फिल्म 'बॉम्बेरिया' को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से राधिका बहुत खुश है और उम्मीद करती है कि ट्रेलर के बाद फिल्म को भी लोग पसंद करेंगे. मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ रवि किशन और सिद्धार्थ कपूर लीड रोल में हैं.



इस फिल्म की कहानी एक फिल्म पीआरओ की है, यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी. बता दें कि नेटफिलिक्स पर आई सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' में भी राधिका के काम की बहुत तारीफ हुई थी. वहीं 'घोल' में निभाए उनके किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है.  


इनपुट IANS से भी 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें