Taimur Ali Khan visits Raha Kapoor: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी, राहा कपूर का अपने परिवार में स्वागत किया. तब से लेकर अब तक, पिछले दो महीनों में कपल ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया और हाल ही में उसको लेकर नो फोटो पॉलिसी (Raha Kapoor No Photo Policy) के बारे में भी मीडिया को बताया. जहां कोई और राहा का चेहरा (Raha Kapoor Face Reveal) नहीं देख सका है, अब रणबीर-आलिया की लाडली से मिलने उनके बड़े भाई तैमूर (Taimur Ali Khan) और उनकी बुआ करीना और करिश्मा कपूर (Kareena Kapoor Karisma Kapoor) आए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ranbir-Alia की बेटी Raha से मिलने आए Taimur


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी दो महीने की कजिन सिस्टर, रणबीर और आलिया की बेटी (Ranbir Alia Daughter) राहा कपूर (Raha Kapoor) से मिलने पहुंचे. तैमूर और राहा शायद पहली बार एक दूसरे से मिलने वाले हैं. 



बुआ करीना-करिश्मा भी पहुंचे Raha के घर


बता दें कि तैमूर के साथ-साथ उनकी मां करीना कपूर और मौसी करिश्मा कपूर भी रणबीर और आलिया की लाडली राहा कपूर से मिलने गई हैं. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी ने बताया है कि ये सब राहा से मिलने गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीना की गाड़ी को रणबीर के घर, 'वास्तु' पर भी स्पॉट किया गया जिससे इस बात की पुष्टि भी होती है. 


राहा के जन्म के टाइम पर यह खबर सामने आई थी कि जब करीना ने तैमूर को बताया था कि उनकी एक छोटी बहन आई है तो तैमूर बहुत खुश हो गए थे और राहा से मिलने की इच्छा जताई थी. फिर, तैमूर के जन्मदिन पर 'आलिया मामी' ने राहा की तरफ से तैमूर के लिए एक गिफ्ट भी भिजवाया था. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.