Raj Kapoor Centenary Celebration: राज कपूर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में दशकों तक अपना यादगार योगदान दिया है. उन्होंने हिंदी सिनेमा के एक मशहूर बेहतरीन फिल्म निर्माता और शानदार अभिनेता के तौर पर अपनी शानदार पहचान बनाई है, जो आज भी कायम है. 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर, ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान) में जन्मे राज कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में की थी, जब वे सिर्फ 10 साल के थे. अपने 53 साल लंबे करियर में उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अभिनेता और फिल्म निर्माता के तौर पर हिंदी सिनेमा के लेकर दुनिया को कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी. उनकी कुछ मशहूर फिल्मों 'आवारा', 'श्री 420', 'मेरा नाम जोकर' और 'संगम' का नाम शामिल है. राज कपूर का योगदान भारतीय सिनेमा के विकास में बेहद खास माना जाता है. शनिवार, 14 दिसंबर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जाएगी, जिसके लिए मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में दिवंगत फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर की शताब्दी का भव्य आयोजन किया जाएगा. 



इवेंट में शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां 


इस खास कार्यक्रम में कपूर परिवार के रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सहित कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे. इसके अलावा रेखा, जितेंद्र, संजय लीला भंसाली, करण जौहर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे बड़े नाम भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे. राज कपूर के इस शताब्दी समारोह में उनकी 10 मशहूर क्लासिकल फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये फिल्में देशभर के 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी. 


7 दिन में 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, 8वें दिन भी बंपर कमाई जारी; चूर-चूर कर दिए अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कई रिकॉर्ड


10 क्लासिक फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग


इसमें 'आग', 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420', 'जागते रहो', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'संगम', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी' और 'राम तेरी गंगा मैली' शामिल हैं. आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी मिलकर इस आयोजन को भव्य बनाएंगे. इस इवेंट का मकसद भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान का सम्मान करना और उनके सिनेमा के जादू को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. बता दें, राज कपूर अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के सबसे बड़े बेटे थे. राज कपूर के दो भाई थे शम्मी कपूर और शशि कपूर. 



अंतरराष्ट्रीय पहचान और सम्मान


हिंदी सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए उन्हें अपने योगदान के लिए तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई सम्मान मिले हैं. राज कपूर की फिल्में 'आवारा' और 'बूट पॉलिश' कान फिल्म फेस्टिवल में भी नामांकित हुई थीं. कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 1971 में उन्हें पद्म भूषण और 1988 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था. राज कपूर की फैन फॉलोइंग न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में थी. खासकर पूर्व सोवियत संघ (USSR) में उनकी फिल्में बेहद लोकप्रिय हुआ करती थीं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.