गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लेते हुए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली. ये कार्यवाई 6600 करोड़ के बिटकॉइन पोंजी स्कीम घोटाले के अंतर्गत हुई है. अब राज कुंद्रा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट तो नहीं किया लेकिन इशारा जरूर किया है. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार की रात ही राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा. इसमें वह लिखते हैं, 'जब आप अपमानित महसूस करें तो शांत रहना सीखना एक अलग प्रकार का विकास है.' इस पोस्ट में न तो उन्होंने किसी का नाम लिया न ही केस से जुड़ा एक शब्द लिखा.


शिल्पा शेट्टी का भी नहीं आया बयान



वहीं दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी ने भी अभी तक ईडी वाले मामले पर रिएक्ट नहीं किया है. हालांकि गुरुवार को ही वह सलमान खान के घर अपनी मां सुनंदा शेट्टी के साथ पहुंची थीं. मालूम हो, शिल्पा और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं. वह गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलाबारी के बाद एक्टर से मिलने के लिए गई थीं.


शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा, कौन हैं सबसे अमीर


क्या बोले राज कुंद्रा के वकील
इस केस को लेकर राज कुंद्रा की टीम का बयान सामने आया था. शिल्पा शेट्टी के वकील ने इस मामले पर कहा था कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि जब वह अपना पक्ष रखेंगे तो उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने को भी तैयार हैं.