Rakesh Roshan On Karan Arjun: अगर आप सलमान और शाहरुख खान के फैन हैं तो आपने उनकी सारी फिल्में जरूर देखी होगी. उन्होंने में से एक फिल्म 1995 में आई थी, जिसका नाम था 'करण-अर्जुन'. ये उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन राकेश रोशन ने किया था. फिल्म में सलमान और शाहरुख खान के अलावा राखी गुलजार, ममता कुलकर्णी और काजोल जैसे कलाकार नजर आए थे.
 
आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में फैन के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, 'करण-अर्जुन' फिल्म जल्द ही जल्द ही री-रिलीज होने वाली है. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने किया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. इस दौरान वे काफी नर्वस भी नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

री-रिलीज हो रही राकेश रोशन की 'करण-अर्जुन'


अपनी फिल्म करण अर्जुन की दोबारा रिलीज पर निर्देशक राकेश रोशन कहते हैं, 'मैं थोड़ा नर्वस हूं क्योंकि मैं ये एक्सपेरिमेंट कर रहा हूं कि आज की पीढ़ी इस फिल्म को कैसे लेगी. उन्हें ये पसंद आएगी या नहीं. अगर फिल्म अच्छा परफॉर्म करती है तो इसका मतलब है कि आज की पीढ़ी में बहुत बदलाव नहीं आया है, लेकिन अगर फिल्म नहीं चलती तो इसका मतलब है कि आज की पीढ़ी में बहुत बदलाव आया है. ये एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें गाने, एक्शन, ड्रामा सब है. अगर कोई मुझे कास्ट करेगा तो मैं भविष्य में इसमें काम करना चाहूंगा'. 


तालिबान से की थी संघ की तुलना, अब जावेद अख्तर के खिलाफ क्यों वापस हो गया वो केस?


फिल्म को लेकर किए बड़े खुलासे 


अपने इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि जब उन्होंने 'करण अर्जुन' बनाने का फैसला किया, तो शुरुआत में किसी को उन पर भरोसा नहीं था. फिल्म की घोषणा के बाद दो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इससे अपने हाथ खींच लिए थे. इसकी वजह ये कि फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे रोमांटिक हीरो थे, जिनका एक्शन फिल्मों का कोई अनुभव नहीं था. शुरुआत में शाहरुख ने भी इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली थी. तब राकेश ने आमिर खान को कास्ट किया, लेकिन बाद में शाहरुख वापस लौट आए.



पहले सलमान की जगह थे अजय देवगन 


'करण अर्जुन' से पहले शाहरुख खान पहले भी राकेश रोशन के साथ फिल्म 'किंग अंकल' में काम कर चुके थे. इतना ही नहीं, उन्होंने एक बड़ा राज खोलते हुए बताया कि फिल्म में सलमान खान का किरदार पहले अजय देवगन निभाने वाले थे. लेकिन अजय ने कुछ कारणों से फिल्म छोड़ दी, जिसके बाद राकेश ने सलमान को साइन कर लिया. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. बता दें, इस फिल्म का बजट 6 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के गानों को आज भी पसंद किया जाता है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.