Rakul-Jackky: `अगर रिश्ते में एक पार्टनर भी...`, जैकी भगनानी संग शादी की खबरों के बीच रकुल प्रीत सिंह ने खोला रिलेशनशिप सीक्रेट!
Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: जैकी भगनानी संग शादी की खबरों के बीच रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्ट्रेस ने जैकी और अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की है.
Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage: बी-टाउन के फेवरेट कपल्स में शुमार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कहा जा रहा है कि रकुल (Rakul Preet Singh) और जैकी इस महीने की 21 तारीख को गोवा में इंटीमेट वेडिंग करने जा रहे हैं. वहीं शादी की खबरों के बीच रकुल प्रीत सिंह ने हालिया इंटरव्यू में जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) संग अपने रिश्ते को लेकर कई बातें कही हैं. रकुल का कहना है कि जैकी संग डेटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने बिना इन्सिक्योरिटी के रिश्ते पर काम करने की बात कर ली थी.
जैकी संग रिश्ते पर की बात
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh Marriage) ने हाल ही में कॉस्मोपॉलिटियन इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है. जहां रकुल ने कहा- 'कोई एक मंत्रा नहीं है, लेकिन कुछ ऐसा है जिसे मैं बहुत जरूरी समझती हूं, किसी दूसरे को पूरा करने से पहले अपने में पूरा होना जरूरी है. और यह वह है जिसके बारे में जैकी और मैंने डेटिंग से पहले ही बात कर ली थी- अपनी कमियों के बारे में समझ होना और अपने रिश्ते पर बिना इन्सिक्योरिटी के काम करना. अगर कोई एक पार्टनर भी इनसिक्योर है तो रिश्ता हेल्दी नहीं हो सकता. और अपने पूरा शख्स रिश्ते में ज्यादा देने वाला होता है.'
सही शख्स का होना है जरूरी- रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh Movies) ने साथ ही कहा- 'इस दुनिया में ऐसा होता कि महिला ही वह होती है जिसे अपना घर से बाहर आना होता है और अपना तरीका बदलना होता है लेकिन इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि यह जैसा है वैसा है. एक महिला की तौर पर, हमें इसे खूबसूरती से सराहना चाहिए और इसे एक पॉवर की तरह सोचना चाहिए. जितना ज्यादा हम अपना माइंडसेट पॉजिटिव रखेंगे उतना इसे चलाना आसान होगा. और हां, एक सही पार्टनर का होना जरूरी है. मैं सभी महिलाओं से कहना चाहूंगी जो एबिशियस हैं उन्हें इतना समझदार होना चाहिए कि वह समय निकालें और ऐसा पार्टनर ढूंढे जो उन्हें और उनके सपनों को समझे, जिससे वह जिम्मेदारियों को बांट सकें...'