Actress Wants to Steal Akshay Kumar Money: अक्षय कुमार के पैसों पर है इस एक्ट्रेस की नजर! कर दिया बड़ा खुलासा
Actress Wants to Steal Money: जानी मानी एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
Rakul Preet Singh on Akshay Kumar Money: बॉलीवुड के खिलाड़ी (Akshay Kumar) कुमार एक साल में कई बार इतनी ज्यादा फिल्में कर देते हैं कि लोगों का काउंट करना भी मुश्किल हो जाता है.अक्षय कुमार ना केवल बैक टू बैक फिल्म रिलीज की वजह से बल्कि फिल्मों में लिए जाने वाली उनकी मोटी फीस भी खूब चर्चा में रहती है. यहां तक कि कपिल शर्मा अपने शो में कई बार अक्षय कुमार की कमाई को लेकर उन पर तंज भी कस चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कपिल शर्मा ही नहीं बॉलीवुड की एक और जानी मानी एक्ट्रेस की नजर अक्षय कुमार के पैसों पर है. इस एक्ट्रेस ने खुद ही इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में कर दिया.
बातों ही बातों में कही ये बात
रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) हाल ही में एक न्यूज चैनल ने कॉन्क्लेव में पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे गए. ऐसे में जब रकुल से पूछा गया कि वो किस सितारे की कौन सी क्वालिटी चुराना चाहती हैं तो रकुल ने एक-एक करके कई सितारों के नाम अलग-अलग चीजों के लिए लिया. रकुल ने कहा कि वो 'अल्लू अर्जुन से डांसिंग स्किल्स चुराना चाहती हैं. अजय देवगन से फोकस के साथ काम करना सीखना चाहती हैं.'
अक्षय कुमार के पैसों पर है नजर
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'कठपुतली' का जिक्र किया. इस दौरान एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वो अक्षय कुमार की कौन सी चीज चुराना चाहती हैं तो रकुल ने जवाब में कहा- 'पता नहीं कहना चाहिए या फिर नहीं. लेकिन उनके पैसे.' आपको बता दें, अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह आखिरी बार 'कठपुतली' फिल्म में नजर आए थे. ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं अब रकुल फिल्म 'छतरीवाली' में नजर आएंगी. निजी जिंदगी की बात करें तो रकुल इन दिनों जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर