चिरंजीवी हुए पद्म विभूषण से सम्मानित तो बहूरानी की खुशी का नहीं कोई ठिकाना, प्यारा सा वीडियो किया शेयर
Ram Charan Wife Upasana: राम चरण की वाइफ उपासना ने वीडियो शेयर कर ससुर चिरंजीवी से पूछा कि उनमें और पोती क्लींकारा में क्या समानता है. हाल में ही चिरंजीवी के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी में पहुंचें. देखिए तस्वीरें.
हाल ही में ग्लोबल स्टार रामचरण और उनकी पत्नी साउथ सुपरस्टार और पिता चिरंजीवी के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी में पहुंचें. यहां बच्चों ने पिता का हौसला बढ़ाया और खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मेगास्टार कोनिडेला चिंरजीवी (Chiranjeevi) समेत कई हस्तियों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया. अब इसी पल को चिरंजीवी की बहू ने भी शेयर किया है. जहां उन्होंने बताया कि उनके दादा और बिटिया क्लींकारा के दादा के बीच क्या समानता है. आइए दिखाते हैं वीडियो.
चिरंजीवी इस खास मौके पर अपनी पत्नी सुरेखा, बेटे राम चरण और बहू उपासना कोनिडेला के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. चिरंजीवी की फैमिली की तमाम फोटोज वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. जहां सभी साथ में काफी खूब लग रहे थे.
रामचरण क्या बोले
चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित होने की खुशी में राम चरण ने पिता के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखा है. राम चरण ने इंस्टाग्राम पर चिरंजीवी के साथ तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है- 'बधाई डैड. आप पर बहुत गर्व है.'
चिरंजीवी की बहूरानी का वीडियो
वहीं घर की बहूरानी उपासना ने भी ससुर के लिए प्यारा सा पोस्ट किया. उन्होंने तो एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में वे चिरंजीवी से यह पूछते हुए नजर आयीं कि उनकी बेटी क्लिनकारा और उनके बीच क्या समानता है. वे जवाब में कहते हैं कि पोती बिल्कुल बहू पर गई है. तब उपासना याद दिलवाती हैं कि दोनों के ही ग्रैंड पेरेंट्स पद्म विभूषण से सम्मानित किये गए हैं.
राम नवमी पर 'हनुमान' के सीक्वल का तोहफा, 'जय हनुमान' का OUT हुआ फर्स्ट लुक पोस्टर
रामचरण की पत्नी और फैमिली
मालूम हो, राम चरण की पत्नी उपासना देश के अरबपति बिजनेसमैन और अपोलो हॉस्पिटिल चैन बनाने वाले प्रताप चंद्र रेड्डी की पोती हैं. उन्हें साल 2010 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. वहीं अब उपासना की बेटी क्लींकारा के दादा चिरंजीवी को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस तरह दोनों मां-बेटी के दादा की ये समानता हुई.