Brahmastra Trailer Out: वो फिल्म जिससे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की प्रेम कहानी का आगाज हुआ, उसका ट्रेलर सामने आया है. हम बात कर रहे हैं 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और ट्रेलर देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.  


ट्रेलर हुआ रिलीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) पौराणिक कथाओं पर आधारित है जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है. इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी बताई गई है. यह फिल्म देखने जिस तरह का करिश्मा दिखाया गया है वो इससे पहले किसी फिल्म में नहीं दिखाया गया है. इस ट्रेलर में अस्त्रों में महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी बताई गई है. 


 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Alia Bhatt  (@aliaabhatt)


 


रोल दिखे दमदार


इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म का ट्रेलर देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का किरदार काफी धांसू होने वाला है. मौनी रॉय बतौर निगेटिव रोल में काफी कातिलाना लग रही हैं. 


पांच साल से बन रही थी फिल्म


फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म की शूटिंग पिछले 5 साल से की जा रही थी लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी. इस फिल्म के लिए सभी सितारों ने जमकर मेहनत की है.  ये फिल्म का पहला पार्ट है, इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही तैयार किया जाएगा. रणबीर-आलिया की ये पहली फिल्म है. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और इसी साल 14 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंधे.


यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस ने पोस्ट की अजीबोगरीब सेल्फी, फटी ब्रा से निगाह नहीं हटा पाए लोग


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक