Ranbir Kapoor on Neetu-Rishi Relations: दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर की गिनती आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ऐसे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स रिवील किए हैं. इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने मां-पापा यानी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के रिश्ते के बारे में भी बात की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतू-ऋषि कपूर के बीच होते थे खूब झगड़े!


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Interview) ने हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. जहां रणबीर ने कहा- 'अगर कोई भी ऊंची आवाज में बोलता है, तो उन्हें बचपन से ही परेशानी होती है. मेरे पैरेट्ंस के खूब झगड़े होते थे. हम एक बंगले में रहते थे, तो मैंने अपना ज्यादातर बचपन उनके झगड़े सुनते हुए सीढ़ियों पर बिताया है. मैं हमेशा डरा हुआ और एज पर रहता था.' रणबीर कपूर ने आगे कहा- 'मुझे लगता है वह बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे. मेरी बहन आसपास नहीं थी, तो मुझे जिम्मेदार महसूस हुआ. मेरी मां मुझसे अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करती थी. लेकिन,मेरे पिता ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं थे. मैं उनका प्वाइंट ऑफ व्यू कभी सुना और समझा ही नहीं.' 


दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर पर लगा 'चीटर' का टैग! सालों बाद बोले- 'लोगों को कहानी नहीं पता...' 


1980 में हुई थी ऋषि-नीतू कपूर की शादी


बता दें, नीतू कपूर और ऋषि कपूर (Neetu-Rishi Kapoor Marriage) की जनवरी 1980 में शादी हुई थी. नीतू-ऋषि के दो बच्चे हैं- रिद्धिमा कपूर साहनी और रणबीर कपूर. रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'एनिमल' में नजर आए थे. एनिमल के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Movies) के पास नितिश तिवारी की 'रामायण' और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. 


करीना कपूर-सैफ अली खान के घर नहीं बनता स्टाफ के लिए अलग खाना, तैमूर से जुड़े इस शख्स ने खोली पोल