रणवीर-सारा की `सिंबा` में हुई अजय देवगन की एंट्री, `मेरा वाला डांस` हुआ वायरल
इसके पहले भी जब सिंबा का गाना आंख मारे रिलीज हुए था तो आते ही इंटरनेट पर छा गया था...
नई दिल्ली: रणवीर और सारा की 'सिंबा' में जब बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन की धांसू एंट्री हुई तो इंटरनेट पर धूम मच गई. जी हां मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंबा' के नए गाने 'मेरा वाला डांस' ने आते ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग वीडियोज में एंट्री कर ली है. बुधवार को रिलीज हुए इस गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटों बाद तकरीबन 6 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.
कैसा है 'मेरा वाला डांस'
गाने की बात करें गाना रोहित शेट्टी की ही फिल्म 'सिंघम' के टाइटल सॉन्ग की याद दिलाता है. वहीं इस वीडियो की शुरुआत में बॉलीवुड सिंघम अजय देगवन की जोरदार एंट्री भी है. इतना ही नहीं पूरे गाने में सिंघम को एक्शन का तड़का बीच बीच में नजर आ रहा है. वहीं इस गाने में एक नया डांस स्टैप भी बॉलीवुड के दीवानों को मिलने वाला है.
सारा ने किया क्रेजी
इस गाने में भी सारा अली खान का जलवा पिछले गानों की तरह ही है. सारा इस डांस सॉन्ग में पूरी एनर्जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो में सारा बॉलीवुड की किसी सीनियर एक्ट्रेस से कम कॉन्फिडेंट नहीं लग रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि 'मेरा वाला डांस' का पूरा क्रेडिट सारा ही लेती नजर आ रही हैं. देखिए यह जबरदस्त गाना और आप भी करिए 'मेरा वाला डांस'...
छा गई तिकड़ी
इस वीडियो में अजय देवगन, सारा अली खान और रणवीर सिंह जैसे जोरदार कलाकारों की तिकड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है. यह एनर्जेटिक तिकड़ी लोगों को इस कदर पसंद आ रही है कि इस गाने के वीडियो को मात्र 19 घंटे में 5.8 मिलियन बार देखा जा चुका है.
बता दें कि सिंबा शुक्रवार 28 दिसंबर यानी कल रिलीज होने जा रही है. इसके लिए मंगलवार रात यशराज स्टूडियो में स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. जिसमें दीपिका पादुकोण अपने ससुराल वालों के साथ और सारा अपने परिवार के साथ नजर आई थीं.