किसिंग सीन के दौरान कंट्रोल से बाहर हो गए ये सितारे, कट बोलने के बाद भी नहीं आए बाज
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के किसिंग वाले किस्से ने सभी को हैरान कर दिया था. ये दोनों उस वक्त एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूब चुके थे कि निर्देशक के कट बोलने के बाद भी किस करते रहे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के पॉवर कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुणकोण और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. जिसकी वजह रणवीर सिंह की 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म '83' है. इस फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी का. खास बात है कि दीपिका और रणवीर की शादी के बाद ये पहली फिल्म है जिसमें ये दोनों सितारे एक साथ नजर आएंगे. लेकिन आज हम आपको रणवीर और दीपिका के किसिंग सीन से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं. ये किस्सा तब का है जब दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखा था. इसका खुलासा तब हुआ जब डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक दूसरे को Kiss करते रहे थे.
पहली बार साथ दिखे 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में
साल 2013 में आई फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर एक साथ बड़ी स्क्रीन पर नजर आए थे. इस फिल्म से ही दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई और फिल्म पूरी होते-होते दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब चुके थे.
किसिंग सीन ने किया था प्यार का खुलासा
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में जबरदस्त किसिंग सीन दिए हैं. लेकिन क्या आपको पता है एक किसिंग सीन ऐसा था जिसने इन दोनों की लव स्टोरी का खुलासा कर दिया था. इस फिल्म के एक क्रू मेंबर ने इस बात का खुलासा किया था. क्रू मेंबर ने कहा-'अंग लगा दे रे गाने की शूटिंग करते वक्त दोनों डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी किस करते रहे थे.'
कट बोलने के बाद भी करते रहे थे Kiss
क्रू मेंबर ने कहा-'गाने में दोनों का एक किसिंग सीन था. सीन पूरा होने के बाद संजय लीला भंसाली ने कट बोला. कट बोलने के बाद भी ये दोनों एक दूसरे को किस करते रहे. उस वक्त शूटिंग के दौरान वहां पर 50 लोग मौजूद थे. इन दोनों को इस तरह से पैशेनेट किस करते हुए देख सभी हैरान रह गए थे और कुछ वक्त सब शांत भी रहे. उस वक्त सभी को इस बात का एहसास हो चुका था दोनों को एक दूसरे से प्यार है.'
यह भी पढ़ें- फोन का टार्च जलाकर ईशा गुप्ता ने शूट किया बोल्ड वीडियो, अदाएं ऐसी खो बैठेंगे होश
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें